हिंदी फिल्म जगत की एक बेहतरीन आवाज़ सुर सम्राट मोहम्मद रफी साहब की आज पुण्यतिथि है. 31 जुलाई 1980 को रफी साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए. रफी साहब ने 13 साल की उम्र में अपनी गायकी का सफर शुरू किया था. रफी ने अपने जीते-जी कई लोगों को प्रभावित किया. मोहम्मद रफी का जन्म अमृतसर के पास कोटला सुल्तान में 24 दिसंबर 1924 को हुआ था. मौत के बाद किशोर कुमार रफी के पैरों के पास ही बैठ कर घंटों तक बच्चों की तरह रोते रहे. मोहम्मद रफी के बारे में ये कहना बड़ा मुश्किल है कि वे इंसान बड़े थे या कलाकार. कुछ ऐसा ही जादू था मोहम्मद रफी का लोगों पर. रफी साहब ना सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर थे, बल्कि एक लाजवाब इंसान भी थे.