पुण्यतिथि: लोगों के ज़हन में आज भी ज़िंदा हैं 'रफी' | Muhammad Rafi's death anniversary

पुण्यतिथि: लोगों के ज़हन में आज भी ज़िंदा हैं ‘रफी’

पुण्यतिथि: लोगों के ज़हन में आज भी ज़िंदा हैं 'रफी'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:10 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:10 pm IST

हिंदी फिल्म जगत की एक बेहतरीन आवाज़ सुर सम्राट मोहम्मद रफी साहब की आज पुण्यतिथि है. 31 जुलाई 1980 को रफी साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए. रफी साहब ने 13 साल की उम्र में अपनी गायकी का सफर शुरू किया था. रफी ने अपने जीते-जी कई लोगों को प्रभावित किया.  मोहम्मद रफी का जन्म अमृतसर के पास कोटला सुल्तान में 24 दिसंबर 1924 को हुआ था. मौत के बाद किशोर कुमार रफी के पैरों के पास ही बैठ कर घंटों तक बच्चों की तरह रोते रहे. मोहम्मद रफी के बारे में ये कहना बड़ा मुश्किल है कि वे इंसान बड़े थे या कलाकार. कुछ ऐसा ही जादू था मोहम्मद रफी का लोगों पर. रफी साहब ना सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर थे, बल्कि एक लाजवाब इंसान भी थे.