Mrunal Thakur edited image went viral: मुंबई। बॉलीवुड के साथ ही साउथ मूवी और कई टीवी सीरियल्स में काम कर लोकप्रिय हो चुकी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने एक फैन को जमकर फटकार लगाईं है। हालांकि इस वजह से वहग खुद यूजर्स के निशाने पर आ गई। तो आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दरअसल अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने फॉलोअर्स से बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक ऐसे फैन से मिली जिसने कई अभिनेत्रियों के साथ अपनी तस्वीर एडिट की है।
Mrunal Thakur edited image went viral: सबसे पहले अभिनेत्री को बेहद ही खुशी हुई। लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि उनका वह फैन तो सभी कलाकारों के साथ अपनी तस्वीर एडिट करके लगा रहा है तो उन्हें बेहद ही निराशा हुई। उन्होंने वीडियो में कहा, “ दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट कर दिया कुछ, जब मैंने पहले इसे देखा तो मैं खुश हुई। मैं सोच रही थी कि चल किसी और के साथ न सही, इनके साथ ही सही, मैं दिवाली तो मना रही हूं। फिर मैंने उसका पेज खोला और फिर मैंने देखा कि उसने हर एक अभिनेत्री के साथ अपने वीडियो एडिट किए हैं।”
उन्होंने आगे बताया, “मेरा दिल टूट गया। मैं बहुत दुखी थी। लेकिन मुझे उनकी एडिटिंग स्किल्स बहुत पसंद हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि वह अपनी कला का इस्तेमाल सही कामों के लिए करें। लेकिन कृपया उन्हें बुरा न कहें। शायद उनका इरादा बुरा न रहा हो। और मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वो और लोगों का दिल न तोड़ें।
Gujrati girl New sexy video: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो आया सामने, देखकर मदहोश हो रहे फैंस
Mrunal Thakur edited image went viral: इससे पहले मृणाल ठाकुर ने आईफा उत्सव में हिट फिल्म ‘हाय नाना’ में यशना की भूमिका निभाने के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगू) की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने कहा था, “मैं इस पहचान के लिए बहुत आभारी हूं। यशना का किरदार निभाना वाकई एक बेहतरीन अनुभव था, जिसने मुझे प्यार और भावनाओं की गहराई को तलाशने का मौका दिया। मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने अविश्वसनीय निर्देशक, प्रतिभाशाली सह-कलाकारों और पूरी टीम को देती हूं, जिनके अटूट समर्थन ने इसे संभव बनाया। यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है।”
This Indian guy morphed a picture of Indian actress Mrunal Thakur with him celebrating the festival of Diwali. Good thing she confronted him and stood up for herself. pic.twitter.com/HvXCLIL5Hy
— ۟ (@femspov) November 2, 2024
Bengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने शेयर…
11 hours agoHot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
13 hours ago