Movie review : कहानी में कमजोर लेकिन डायलॉग्स में दमदार निकली 'मरजावां' | Movie Movie review: Weak in story but strong in dialogues 'Marjawan'review

Movie review : कहानी में कमजोर लेकिन डायलॉग्स में दमदार निकली ‘मरजावां’

Movie review : कहानी में कमजोर लेकिन डायलॉग्स में दमदार निकली 'मरजावां'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:45 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:45 pm IST

Movie review : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां रिलीज हो चुकी है, फिल्म को डायरेक्ट किया है मिलाप जवेरी ने..जो इससे पहले कई एक्शन फिल्में दे चुके हैं, फिल्म में लीड रोल में तारा सुतारिया, रकुल प्रीति सिंह और रितेश देशमुख रवि किशन भी हैं।

ये भी पढ़ें — ‘उजड़ा चमन’ की एक्‍ट्रेस मानवी बोली- ऑडिशन में कहा गया ‘रेप सीन कर के दिखाओ’,…

फिल्म की कहानी मुंबई के रघु की है जो एक इलाके के नाना भाई के लिए काम करता है, वो उनका फेवरेट है और यही बात नाना के बेटे विष्णु (रितेश देशमुख) को खलती है रघु नाना के इशारे पर किसकी भी जान ले सकता है, उसकी मोहब्बत बारगर्ल आरजू (रकुल प्रीत सिंह ) है अपने लोगों में रघु काफी पॉवरफुल है, लेकिन रघु की एक्शन लाइफ में रोमांस बनकर आती हैं जोया (तारा सुतारिया) जो बोल नहीं सकती, अब इनकी लवस्टोरी आगे बढ़ती है लेकिन नाना का बेटा विष्णु (रितेश देशमुख) जलन के चलते कहानी को मोड़ देत है वो कौन सा ट्विस्ट है ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

ये भी पढ़ें — दीपिका और रणवीर सिंह यहां मना रहे हैं अपनी शादी की पहली सालगिरह, शे…

अब बात करते हैं फिल्म की खूबियों की तो फिल्म की सबसे पहली दमदार चीज है दमदार डायलॉग्स जो फिल्म में तालिया बजाने पर मजबूर कर लेते हैं, एक से बढ़कर एक दमदार पॉवरपैक्ड डायलॉग्स हैं दूसरी फिल्म के गानें फिल्म का म्यूजिक बहुत खूबसूरत और कर्णप्रिय है जिसे सुनकर ध्यान दीजिए सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा …और तीसरी चीज है मरजावां का खलनायक विष्णु यानि रितेश देशमुख जो अपने 3 फुट के अवतार से पूरी फिल्म में हीरो रघु को खूब परेशान करता है और भारी भारी डायलॉग्स बोलता है।

ये भी पढ़ें —फैन्स के बाद अब रानू मंडल ने मीडिया को दिखाया एटीट्यूड, सोशल मीडिया…

वहीं फिल्म में हिंदू मुश्लिम सेंटीमेंट को भी रखा गया है जो आपको रुला देगा…कुल मिलाकर फिल्म में प्यार है एक्शन और खूब सारा ड्रामा है किरदारों की भरमार है लेकिन ये फिर भी आपको इंप्रेस नहीं कर पाती, वो इसलिए क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा रघु के रोल में जरा भी नहीं जमते, रकुल प्रीत का किरदार अधूरा है तारा सुतारिया का रोल भी बीच में ही डाला गया है फिल्म में भोजपुरी स्टार रवि किशन हैं जिन्हें जरा भी स्पेस नहीं दिया गया जबकि वो फिल्म की जान बन सकते थे..उनका रोल कमजोर लगता है अगर आप मसाला फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप मरजावां देख सकते हैं, वरना छोड़ भी सकते हैं।