Mother Neetu Kapoor says Ranbir and Alia wedding will happen on Thursday

गुरुवार को ही सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, मां नीतू कपूर ने लगाई मुहर

गुरुवार को ही सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्टः Mother Neetu Kapoor says Ranbir and Alia wedding will happen on Thursday

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:15 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:15 am IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी के कार्यक्रम बुधवार को शुरू हो गये और रणबीर की मां नीतू कपूर तथा बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस बात की पुष्टि की कि बांद्रा के पाली हिल स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार को उनकी शादी होगी। नीतू कपूर, रिद्धिमा, आलिया के पिता महेश भट्ट, उनकी बहन पूजा भट्ट और उनके फिल्म जगत के दोस्त परंपरागत परिधानों में ‘वास्तु’ पहुंचे। शादी समारोह से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी इमारत के बाहर एकत्रित रहे और वहां आने वाले मेहमानों की तस्वीरें खींचने में व्यस्त रहे।

Read more :  30 साल बाद शनि देव कुंभ राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों की खुलेगी किस्मत 

‘वास्तु’ से महज दो किलोमीटर दूर अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर नीतू कपूर ने शाम को संवाददाताओं से कहा, ‘‘शादी कल वास्तु में होगी।’’ फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया है जिसमें नीतू कपूर के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा भी दिख रही हैं। आलिया के सुरक्षा प्रभारी युसुफ इब्राहिम के मुताबिक टीम को चार-पांच दिनों तक सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है। इब्राहिम ने शादी समारोह के बारे में और अधिक जानकारी न देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”वास्तव में शादी हो ही रही है। परिवारों के सदस्यों का आना शुरू हो गया है।” ‘वास्तु’ से लेकर निर्माणाधीन कृष्णा राज बिल्डिंग तक पूरा इलाका रोशनी से चकाचौंध है। इस इमारत के तैयार होने के बाद रणबीर-आलिया इसमें रह सकते हैं।

Read more :  छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों का दौरा करेंगे 10 केंद्रीय मंत्री, केंद्र सरकार की योजनाओं की करेंगे समीक्षा 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह के दौरान आलिया और रणबीर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गयी पोशाक पहन सकते हैं। रणबीर की चचेरी बहन अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के अलावा चचेरे भाई आदर और अरमान जैन अपनी मां रीमा जैन के साथ दोपहर बाद यहां पहुंचे। रणबीर और आलिया के खास दोस्त फिल्मकार अयान मुखर्जी और करण जौहर पहले से ही समारोह स्थल पर मौजूद हैं। शादी समारोह की तस्वीरें लीक न होने पाए, इसके लिए सुरक्षा टीम के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन पर लाल स्टीकर लगाया गया है। इससे पहले, उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी और करण जौहर ने बुधवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया।

Read more :  ‘आकांक्षी जिलों के विकास को परखने सांस्कृतिक उत्थान को भी पैमाना बनाया जाए’.. सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिया सुझाव 

अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगामी फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’’ के एक रोमांटिक गाने का टीज़र जारी कर रणबीर और आलिया को जिंदगी के नये सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं करण जौहर ने भी गाने का टीज़र पोस्ट कर दोनों को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने ‘केसरिया’ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और आलिया वाराणसी की गलियों में दिखाई दे रहे हैं। अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘ यह गाना अपने जीवन की पवित्र यात्रा की शुरुआत करने जा रहे रणबीर और आलिया को उपहार के रूप में भेंट करता हूं। इस दुनिया में मेरे सबसे खास और प्रिय रणबीर और आलिया को शुभकामनाएं।’’

 

 
Flowers