Hot Web Series of Netflix: कोरोना के बाद से लोग सिनेमा घर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ओटीटी की लोकप्रियता काफी अधिक हो गई है। ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म है जैसे कि- नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो , सोनी लीव ऐसे ही कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म है।
Read more: सोने से पहले गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीज, खत्म हो जाएंगी सारी रिंकल्स-झुर्रियां
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने लगी हैं। यही कारण है कि सिनेमाघरों में भीड़ कम हो गई है। ऐसे में कई लोग होते हैं जिन्हें ज्यादा वेब शोज के बारें में पता नही होता हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किन वेब शोज से आपको दूर रहना चाहिए।
नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘जामताड़ा सबका नंबर आएगा’ का सीजन 2 अपने पहले एपिसोड से ही रंग में है। अगर आप इस शो को अकेले में देखना चाहती हैं तो देख सकती हैं लेकिन इसे अपने परिवार के साथ भूलकर भी ना देखें। सुलझती कहानी के उलझते पेंच जैसी इस वेब सीरीज में काफी ऐसे सीन है जो परिवार के साथ आप नही देख सकती हैं। ऐसे में इस वेब शोज को आपको अकेले ही देखना चाहिए।
Hot Web Series of Netflix: 2020 में She नाम की एक सीरीज़ आई था। भूमिका परदेशी नाम की एक मुंबई पुलिस कॉन्स्टेबल की कहानी थी। इस वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पंसद किया था। इसका दूसरा सीजन She S2 भी रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज को आप भूलकर भी अपने परिवार के साथ ना देखें।
कॉलेज रोमांस को काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। अगर आप इस शोज को देखना चाहती हैं तो आपको इसे अकेले देखना होगा। आप भूलकर भी इस शो को परिवार के साथ ना देखें। युवाओं के गुप पर बनी इस फिल्म में प्यार रोमांस और काफी कुछ है जो परिवार के साथ नही देख सकती हैं।
GHKKPM Written Update 7 Jan 2025: बदल जाएंगे गुम है…
10 hours agoBigg Boss 18 Ticket To Finale Task: अंतिम पड़ाव पर…
11 hours ago