June me release hogi ye films or web series

जून का महीना होगा मनोरंजन से भरपूर, शाहिद की ‘ब्लडी डैडी’ से लेकर ‘द नाइट मैनेजर’ तक ये वेब सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज

OTT Releases in June : हम आपको जून के महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 11:48 AM IST
,
Published Date: May 31, 2023 11:48 am IST

मुंबई : OTT Releases in June : ओटीटी पर लगातार ऐसी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें सस्पेंस और थ्रिल कूट-कूटकर भरा हुआ है। खास बात है कि इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप घर बैठे पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय करते हुए देख सकते हैं। चलिए हम आपको जून के महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : स्कूल में हिजाब पहन कर आ रहीं थी बच्चियां, NCPCR ने लिया संज्ञान, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

असुर 2- जियो सिनेमा (1 जून)

OTT Releases in June :  अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज ‘असुर सीजन 1’ सुपरहिट रहा था। इसके बाद से ही लोग इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे फैंस का खूब प्यार मिला। वहीं अब ‘असुर 2’ (Asur 2) 1 जून को रिलीज हो रहा है। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

स्कूल ऑफ लाइज- डिज्नी हॉटस्टार प्लस (2 जून)

क्राइम वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए जून में निम्रत कौर की ‘स्कूल ऑफ लाइज’ वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इसे आप 2 जून को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Rashtriya Ramayan Mahotsav : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां पूरी,अरण्य कांड की थीम पर सज रहा मंच 

स्कूप- नेटफ्लिक्स ( 2 जून)

OTT Releases in June :  करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज ‘स्कूप 2’ जून को रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि एक्ट्रेस को रिपोर्टर के खून के इल्जाम में फंसा दिया जाता है। अब वो इससे कैसे बाहर निकलती हैं यही इस वेब सीरीज की कहानी है। ये वेब सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

ब्लडी डैडी- जियो सिनेमा (9 जून)

‘फर्जी’ वेब सीरीज के बाद शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. इसमें शाहिद जमकर एक्शन करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें : Ahilyabai Holkar Jayanti 2023: भारतीय संस्कृति और मूर्तिमान वीरता की प्रतीक महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती, जानें कैसे बनी ‘द फिलॉसोफर क्वीन’ 

द नाइट मैनेजर 2

OTT Releases in June :  ‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के पहले पार्ट के बाद अब दूसरा पार्ट भी आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द रिलीज हो रहा है। इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला है। ये वेब सीरीज 30 जून को डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज हो रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers