मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जल्द वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखेंगे। प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को बताया कि मिथुन उसकी आगामी थ्रिलर सीरीज ‘बेस्टसेलर’ में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
पढ़ें- भाजपा ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और सूची.. पार्टी ने अब तक 294 प्रत्याशियों का किया एलान
इस वेब सीरीज में श्रुति हासन, अरजन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी भी अहम भूमिका निभाएंगे।
पढ़ें- मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मिली मौत की सजा.. कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
प्राइम वीडियो के मुताबिक, ‘बेस्टसेलर’ की स्क्रिप्ट अनविता दत्ता और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इसके निर्देशन का जिम्मा मुकुल अभ्यंकर संभाल रहे हैं।
निर्माताओं ने दावा किया कि आठ एपिसोड वाली ‘बेस्टसेलर’ में जबरदस्त सस्पेंस होगा, जिसे देख दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। एल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज का प्रसारण 18 फरवरी से शुरू होगा।
पढ़ें- भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन पर कोर्ट का निर्णय एमवीए सरकार के चेहरे पर जोरदार तमाचा: फड़णवीस
एल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी एक लंबी दोस्ती की शुरुआत है। ‘बेस्टसेलर’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें मनुष्य के स्वभाव के कई रंग देखने को मिलेंगे।’
viral video: बेटे ने खुद रचाई मां की दूसरी शादी,…
10 hours ago