मुंबई। तेलुगु सिनेमा कि बहुप्रतिक्षित फिल्म भोला शंकर का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी दिखाई देने वाले है। भोला शंकर का टीजर फुल ऑन एक्शन से भरपूर है। चिरंजीवी के पावरफुल डॉयलाग और स्टाइलिश एक्शन सीन आपका दिल जीतने में कामयाब होंगे। तमन्ना भाटिया के साथ इस फिल्म में कीर्ति सुरेश भी दिखाई दे रही है।
READ MORE : 19 साल बाद सावन महीने में बनेगा दुर्लभ संयोग, 8 सोमवार को उपासना करने से प्रसन्न होंगे भगवान भोलेनाथ
भोला शंकर के टीजर के पीछे बजने वाला बीजीएम टीजर को एंटरटेनिंग बनाने में मदद करता है। मेगास्टार चिरंजीवी की ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। भोला शंकर को Meher Ramesh ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को केवल तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।
CHIRANJEEVI: ‘BHOLAA SHANKAR’ TEASER OUT NOW… Team #BholaaShankar – starring #Chiranjeevi – unveils the teaser… Also features #KeerthySuresh and #TamannaahBhatia… 11 Aug 2023 release [#IndependenceDay weekend].
Teaser
: https://t.co/HCPrk9WGFe
Directed by #MeherRamesh…… pic.twitter.com/HPE6LQ2DmG
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 24, 2023