Marry Delguidice इंग्लैंड के स्टाफोर्डशायर शहर में रहने वाली मैरी डेल्गुडिस ने बार्बी डॉल की तरह दिखने की चाह में 200 सर्जरी कराई है। मैरी डेल्गुडिस ने सर्जरी के पीछे 16 करोड़ रुपए तक खर्च कर डाले हैं।
Marry Delguidice Photos सुन्दर दिखना तो हर महिला की ख्वाहिश होती है, इसके लिए वह ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी करवाती हैं, लेकिन एक महिला ने इन सभी हदों को तोड़ते हुए सुन्दर दिखने के लिए 200 बार सर्जरी करवा डाली।
Marry Delguidice सुन्दर लगने के लिए डेलगाइडिस ने करोड़ों का खर्च किया है। और अब वह जैसी दिखती हैं वह आपको दांतों तले उंगली चबाने पर मजबूर कर देगा।
Marry Delguidice surgery डेलगाइडिस बचपन में इतनी सुंदर नहीं थीं। जब उसने देखा कि दुनिया में सुन्दर लोगों को ज्यादा महत्व मिलता है, तो उसने बार्बी डॉल जैसी दिखने की ठानी और ऐसा करने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार थी।
Star Delguidice instagram अपने सपने को पूरा करने के लिए डेलगाइडिस ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। इसके बाद उसने पोल डांसर का काम शुरू किया और उससे मिलने वाले पैसों को सर्जरी के लिए बचाना शुरू कर दिया था ।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ…
14 hours ago