marriage is a punishment: मुंबई। शादी एक सजा है ये डायलॉग ज्यादातक लोगों के लाइफ को रिलेट करता है। लेकिन आखिर किसने ऐसा बयान दे दिया जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लाइफ पार्टर को समझ पाना थोड़ा कठिन हो गया है। जिस वजह से रिश्तों में बहुत जल्दी दरार आ जाती है। इसी बीच अच्छे खासे रिश्ते वक्त से पहले ही टूट जाते है। हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने भी अपने एक फैसले में युवाओं के बीच शादी को लेकर बदलते विचार पर अपनी बात रखी। कोर्ट ने कहा कि युवाओं के बीच शादी की परिभाषा बदल रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थ डे के दिन जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी का मिलेगा उपहार, बांटी जाएंगी मछलियां
marriage is a punishment: बता दें कि इन दिनों रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया स्टारर एक फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम है- ‘प्लान ए प्लान बी’..इस फिल्म के दो मिनट और 10 सेकेंड के ट्रेलर में आप एक डायलॉग सुनेंगे जिस डायलॉग को रितेश देशमुख का किरदार कह रहा है। वो डायलॉग है- “शादी एक सजा है, योर ऑनर” ये डायलॉग युवाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। क्योंकी आजकल के रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिक पा रहे है। शायद इसीलिए फिल्म मेकर ऐसी फिल्म बनाने जा रहे है जो लोगों की लाइफ को रिलेट करती है। ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer List 2022: एक दर्जन से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला, इन जिलों में तैनात किए गए नए अधिकारी
marriage is a punishment: हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में युवाओं के बीच शादी को लेकर बदलते विचार पर अपनी बात रखी थी। यहां कोर्ट ने कहा कि युवाओं के बीच शादी की परिभाषा बदल रही है। उन्होंने एक सुनवाई के दौरान कहा, “आजकल की युवा पीढ़ी शादी के बंधन को एक बुराई की तरह लेती है, जिसे वह बिना किसी दायित्व या दायित्वों के मुक्त जीवन का आनंद लेने के लिए टाल रहे हैं। वे ‘वाइफ इन्वेस्टमेंट फॉर एवर’ की पुरानी परंपरा को बदलकर ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ की तरफ बढ़ रहे हैं। ‘यूज एंड थ्रो’ कल्चर ने हमारे वैवाहिक रिश्तों को भी प्रभावित किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें