Manoj Muntashir Shukla targeted by trolls for his dialogue to film Adipurush

फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर शुक्ला, हैरान करने वाली है वजह

Adipurush :  मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला का नाम चर्चा में हैं। वजह है ‘आदिपुरुष’ के लिए उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2023 / 08:28 AM IST
,
Published Date: June 17, 2023 8:26 am IST

मुंबई : Adipurush : फैंस बेसब्री से प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष का इंतजार कर रहे थे। कल यानी शुक्रवार को फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों के अरमान पर पानी फेर दिया। इस फिल्म को VFX से लेकर डायलॉग तक सभी चीजों के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। फिल्म देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे में अब इस फिल्म के लिए डायलॉग लिखने वाले लेखक भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, राज्य को देंगे वंदे भारत समेत ये बड़ी सौगात, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

ट्रोलर्स के निशाने पर आए मनोज मुंतशिर शुक्ला

Adipurush :  हम बात कर रहे है, मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला की, जी हां मनोज मुंतशिर शुक्ला का नाम तेजी से चर्चा में हैं। वजह है ‘आदिपुरुष’ के लिए उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स। ‘आदिपुरुष’ की चर्चा हर तरफ जोरों-शोरों से हो रही हैं। इस फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जिन्हे सुनने के बाद दर्शकों का दिमाग घूम गया है। जैसे हनुमान और भगवान राम द्वारा बोले के उनके डायलॉग। रामायण का नाम सुनकर भारत की संस्कृति, इतिहास और सभ्याता लोगों के जहन में आती है, लेकिन जब ‘आदिपुरुष’ देखेंगे तो आपके जहन में ये सवाल आएगा कि क्या हनुमान जी इस तरह की बातें कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग, भीड़ ने पुलिस चौकी पर बोला हमला

डायलॉग सुनकर घूम जाएगा आपका भी दिमाग

Adipurush :  हम आपको फिल्म आदिपुरुष के लिए मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखे गए कुछ डायलॉग्स बताते हैं, जिसके चलते मनोज दर्शकों के निशाने पर आ गए हैं। पहला डॉयलॉग “कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। दूसरा डायलॉग “तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया।” तीसरा डायलॉग “जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे।” चौथा डायलॉग “आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : बेटे की संगीत सेरेमनी में दिखा सनी देओल का अनोखा अंदाज, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने लगाई क्लास 

ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

Adipurush :  इतना ही नहीं फिल्म में एक और अजीबो-गरीब डायलॉग है जो कि कुछ इस तरह है – “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है” ये सब बातें हनुमान और बाकी रामायण के किरादारों के मुंह से सुनकर लोग हैरान हैं। कुछ इसे टपोरी भाषा कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे लोगों की आस्था का मजाक उड़ाना कह रहे हैं। इतना ही नहीं मनोज मुंतशिर शुक्ला बड़ी होशियारी के साथ फिल्म के कुछ डायलॉग को चोरी भी किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers