एक्ट्रेस के साथ मशहूर फिल्म निर्माता ने किया रेप, शराब पीने और 'हैप्पी पिल' खाने पर किया मजबूर, FIR दर्ज |

एक्ट्रेस के साथ मशहूर फिल्म निर्माता ने किया रेप, शराब पीने और ‘हैप्पी पिल’ खाने पर किया मजबूर, FIR दर्ज

मलयालम फिल्मों के जाने माने फिल्म निर्माता और अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ महिला अभिनेत्री पर कथित तौर पर यौन हमला करने और फेसबुक सत्र के दौरान पीड़िता की पहचान जाहिर करने का मुदकमा दर्ज किया गया है। Malayalam filmmaker Vijay Babu booked for rape:

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:31 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:31 pm IST

कोच्चि, 27 अप्रैल । Malayalam filmmaker Vijay Babu booked for rape: मलयालम फिल्मों के जाने माने फिल्म निर्माता और अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ महिला अभिनेत्री पर कथित तौर पर यौन हमला करने और फेसबुक सत्र के दौरान पीड़िता की पहचान जाहिर करने का मुदकमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।  खबरों के मुताबिक महिला की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद से बाबू फरार है। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिये अपने पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और खुद को वास्तविक पीड़ित करार दिया है।

read more: एक होनहार विद्यार्थी | नाम था उसका शिव..शिव को किसने किया खामोश? देखिए झकझोरने वाली कहानी

Malayalam filmmaker Vijay Babu booked for rape: फिल्म निर्माण कंपनी ‘फ्राइडे फिल्म हाउस’ के संस्थापक बाबू ने पीड़िता का नाम भी जाहिर किया है जो एक और अपराध है और इस मामले में भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके खिलाफ पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। चूंकि उन्होंने पीड़िता की पहचान भी जाहिर की है इसलिए एक और मामला दर्ज किया गया है। ऐसा लगता है कि वह शहर से बाहर और फरार हैं।’’

बाबू की फिल्मा निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म में अभियन कर चुकी अभिनेत्री ने 22 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की और फेसबुक पोस्ट के जरिये यौन उत्पीड़न और यौन हमले की जानकारी दी जिसका सामना उसने कथित तौर पर बाबू के हाथों करीब डेढ़ महीने तक किया।

read more: Big Breaking: इसी सप्ताह होगा मंत्रिमंडल विस्तार, रामपाल सिंह समेत बनेंगे 4 नए मंत्री, कुछ की छुट्टी भी होगी

अभिनेत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘वह मेरी निजी और पेशेवर समस्याओं के समाधान के लिए उद्धारक के तौर व्यवहार करते थे लेकिन इसके बहाने उन्होंने मेरा यौन उत्पीड़न किया।’’ अभिनेत्री ने कहा कि उनका काम करने का तरीका ‘‘ उद्धारक एवं मित्र एवं प्रेमी’’ के तौर पर जाल में फंसाना और उसके बाद यौन उत्पीड़न करना था और गत डेढ़ महीने में फिल्म निर्माता ने दुष्कर्म करने के अलावा शराब पीने और ‘ हैप्पी पिल’ नामक मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए विवश किया।