नई दिल्लीः Meena Ganesh Passed Away साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिग्गज मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हो गया। अभिनेत्री मीना गणेश ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया। उनकी निधन के बाद पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Meena Ganesh Passed Away मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस मीना गणेश एक बीमारी से ग्रसित थी। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। लेकिन वह बीमारी से जंग हार गईं और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
आपको बता दें कि मीना गणेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानेमानी एक्ट्रेस थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 से की थी। मीना गणेश एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में स्टेज प्ले से की थी। मलयालम सिनेमा में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है।
मीना गणेश ने लगभग 105 फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें से ज्यादातर में उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स निभाए। उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मंडनमार लोंदानिल’ में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में उन्होंने ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वर्था’, ‘सक्षल श्रीमन चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामी इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुराथे नक्षत्रथिलक्कम’, ‘माई डियर कराडी’ सहित कई फिल्मों में काम किया।
मीना गणेश का निधन 81 वर्ष की आयु में हुआ। वे हाल ही में एक बीमारी से ग्रस्त थीं और अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
मीना गणेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1977 में की थी। वे एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं और 19 साल की उम्र में स्टेज प्ले से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
मीना गणेश मलयालम सिनेमा की एक प्रमुख एक्ट्रेस थीं, और उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है।
मीना गणेश के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है, और कई फिल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नहीं, मीना गणेश एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं, और उनकी एक्टिंग यात्रा स्टेज प्ले से शुरू हुई थी, जो उन्हें सिनेमा में भी लेकर आई।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ…
14 hours ago