कलामस्सेरी: Actor AND Prasad Suicide news फिल्म जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल विलेन के रोल से पहचान बनाने वाले पॉपुलर मलयालम एक्टर एन डी प्रसाद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी लाश घर के सामने एक पेंड़ पर लटकती मिली है। बता दें कि एन डी प्रसाद के दो बच्चे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Actor AND Prasad Commits Suicide इस मामले में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया- प्रसाद ने मानसिक तनाव और पारिवारिक मुद्दों के कारण आत्महत्या का कदम उठाया है। प्रसाद की पत्नी भी कुछ महीनों से उनसे अलग रह रही थी। इसी कारण वह घरेलू मुद्दों के चलते मानसिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस कहना है कि वह अपनी मौत से कुछ दिनों पहले काफी परेशान और उदास भी था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रसाद पर पहले से ही कई केस दर्ज थे। उन पर ड्रग्स रखने का भी आरोप लगा था। पिछले साल उन्हें एर्नाकुलम आबकारी सर्कल द्वारा की छापेमारी में ड्रग्स के साथ पकड़ा था। इस छापेमारी में उनके पास 2.5 ग्राम हशीश ऑयल, 0.1 ग्राम ब्यूप्रेनोर्फिन, 15 ग्राम गांजा और एक छुरी के साथ पकड़ा गया था।
प्रसाद को मलयालम इंडस्ट्री में निविन पॉली स्टारर एक्शन फिल्म में विलेन के रोल से पहचान मिली थी। इस फिल्म का डायरेक्शन एब्रिड शाइन ने किया था। इसके अलावा प्रसाद इबा, करमानी और एक्शन हीरो बीजू में भी नजर आए थे। इसमें उनके साथ अनु इमैनुएल, सैजू कुरुप, वलसाला मेनन, जोजू जॉर्ज, रोनी डेविड और मेजर रवि भी नजर आए थे। हाल ही में एक्शन हीरो बीजू के मेकर्स ने सीक्वल की एनाउंसमेंट भी की थी।