Malavika Mohanan Look: 10 घंटे के मेकअप के बाद एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, 1 रोल करने के लिए झेलनी पड़ी ये परेशानियां |

Malavika Mohanan Look: 10 घंटे के मेकअप के बाद एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, 1 रोल करने के लिए झेलनी पड़ी ये परेशानियां

Malavika Mohanan Look: 10 घंटे के मेकअप के बाद एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, 1 रोल करने के लिए झेलनी पड़ी ये परेशानियां

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 03:05 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 3:05 pm IST

Malavika Mohanan Look: साउथ सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री मालविका मोहनन जल्द ही चियान विक्रम की फिल्म तंगलान में नजर आएंगी। फिल्म में ड्रेडलॉक, बॉडी टैटू और मेकअप करने वाली अभिनेत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किरदार ने उन पर क्या असर डाला। एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें पांच डॉक्टरों के पास भी जाना पड़ा। दरअसल, चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ रियल कोलर गोल्ड फील्ड्स यानी KGF की कहानी पर बेस्ड है, इस पीरियड फिल्म में मालविका एक जादूगरनी के रोल में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए थे। जादूगरनी बनी मालविका फिल्म के एक बहुत अलग अंदाज में चीखती हैं, जिसे सूनकर लोगों की रूह कांप उठती है।

Read More: इस भारतीय खिलाड़ी ने पहन ली इंग्लैंड की जर्सी, अचानक छोड़ दिया Team India का साथ? कभी नहीं होगी वापसी

वहीं ऑन मनोरमा के साथ बातचीत में मालविका ने बताया कि, ये रोल करते हुए उन्हें कम से कम 5 डॉक्टर्स के पास जाना पड़ा। मालविका ने बताया कि, मैंने कम से कम पांच डॉक्टरों के पास गई, जिनमें एक त्वचा विशेषज्ञ और एक नेत्र डॉक्टर शामिल थे। मूल रूप से, मुझे मेकअप के लिए चार से पांच घंटे बैठना पड़ा। 10 घंटे मेकअप में रहने के बाद मुझे रैशेज हो गए। शूटिंग के दौरान हम काफी धूप में भी रहे। बेशक, आपके पास उस समय इसके बारे में सोचने का समय नहीं होता है, लेकिन बाद में आपको यहां-वहां जलने के निशान दिखाई देते हैं।

Read More: Bijnor News: भीषण हादसा… अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो घायल 

Malavika Mohanan Look: बता दें कि एक सीन के लिए डायरेक्टर पा रंजीत ने उन्हें अचानक भैंस पर बैठने के लिए कह दिया। ‘भैंस के साथ एक सीन था। मैंने शूट के लिए तैयार होते हुए सीन देखा। वहीं मालविका ने आगे बताया कि, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या ये सीन मुझे पसंद आया। मैंने हां कहा, तो उन्होंने भैंस पर बैठने को बोल दिया। मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने दोबारा कहा तो मैं बैठ गई। उन्होंने इस सीन के बारे में पहले नहीं बताया था इसलिए जब कहा गया तो मैं शॉक हो गई थी। मालविका ने बताया कि, ‘तंगलान’ 15 अगस्त को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। मालविका और विक्रम के साथ इसमें पार्वती तिरुवोतु, पशुपति और प्रीति भी हैं।

 

 
Flowers