Malaika wreaked havoc in this dress, looking so sexy

इस ड्रेस में मलाइका ने ढाया कहर, लग रही इतनी सेक्सी कि घूरने लगा बुजुर्ग, वायरल हुआ वीडियो

Malaika looking so sexy in this dress :  बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहती है।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:12 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:12 pm IST

मुंबई : Malaika looking so sexy in this dress :  बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहती है। कभी ट्रांसपेरेट ड्रेस तो कभी जिम के ड्रेस में मलाइका जलवे बिखेरते रहती है। हाल ही में मलाइका का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें बेज कलर के टाइट लेग‍िंग्स में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े : जब राष्ट्रपति भवन में घुसी गुस्साई भीड़, स्वीमिंग पूल में नहाए, बेड पर लेटकर ली सेल्फी और कीचन में घुसकर खाना भी खाया, देखें मजेदार वीडियो

Malaika looking so sexy in this dress : मलाइका का इस तरह का ड्रेस पहनना आम बात है, लेकिन उनके इस वीडियो में कुछ ऐसा भी है जो लोगों का ध्यान अपने तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग को देखा जा सकता है जिसकी निगाहें मलाइका पर ट‍िकी हुई है।

यह भी पढ़े : बची हुई चायपत्ती के हैं बड़े फायदें, कूड़े में यूं ही न डाले, इस तरह से करें इस्तेमाल

टैलेंट कंपनी ऑफ‍िस के स्पॉट हुई मलाइका

Malaika looking so sexy in this dress :  दरअसल, शुक्रवार को मलाइका को उनके टैलेंट कंपनी ऑफ‍िस के बाहर देखा गया था। वे बेज कलर की बॉडी फ‍िट‍िंग टॉप के साथ मैच‍िंग टाइट लेंग‍िंग्स और ब्लू डेन‍िम जैकेट में नजर आईं। ऑफ‍िस से बाहर निकलते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटोज-वीड‍ियोज लेने लगे। ये वीड‍ियो आते ही सोशल मीड‍िया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े : कुएं का गंदा पानी पीने से 3 की मौत, 47 लोग हुए बीमार 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

Malaika looking so sexy in this dress :  एक यूजर ने लिखा- ‘ये इस तरह के चीप आउटफ‍िट्स क्यों पहनती हैं। उन्हें अपनी बॉडी रिवील करने में थोड़ा एस्थेट‍िक सेंस रखना चाह‍िए।’ एक ने लिखा- ‘थोड़े सभ्य कपड़े पहनो।’ एक यूजर ने तो मलाइका की पर्सनल लाइफ तक कमेंट कर दिया। लिखा- ‘सेक्सी और अश्लीलता में फर्क है…तलाक के बाद ये कुछ ज्यादा ही असभ्य हो गई हैं।’

यह भी पढ़े : तन्खा के दोबारा राज्यसभा सदस्य बनने पर नगर निगम ने किया सम्मान, उनके मदद को लेकर कही ये बड़ी बात 

बुजुर्ग शख्स को देख यूजर्स ने लिए मजे

Malaika looking so sexy in this dress :  चलो ये तो रही मलाइका के कपड़ों पर उन्हें ट्रोल करने की बात। इसी वीड‍ियो में एक बुजुर्ग शख्स भी मलाइका को देखते नजर आए, जिसपर यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘चाचा ऑन टारगेट।’ एक ने लिखा- ‘पीछे तो देखो।’ आगे और भी ऐसे ही कमेंट्स हैं। एक यूजर का कमेंट है- ‘अरे चाचा क्या देख रहे हो।’ दूसरे ने लिखा- ‘चाचा पर तरस आ रहा है,’ ‘सदमे में चाचा।’

यह भी पढ़े : फारूक-महबूबा से बड़ा कोई देशभक्त नहीं…. राष्ट्रपति उम्मीदवार ने क्यों कहीं बात.. जानिए 

वायरल हो रहे हैं लोगों के कमेंट्स

Malaika looking so sexy in this dress :  लोगों के ये कमेंट्स खूब वायरल हो रहे हैं। वैसे, मलाइका अपने आउटफ‍िट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले दिनों वे बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ सिटी ऑफ लव यानी पेर‍िस में थीं। पेर‍िस से उनकी खूबसूरत फोटोज ने उनके फैंस का दिल जीत लिया था। लोग कयास लगा रहे थे क‍ि दोनों शादी करने वाले हैं। अब कपल शादी कर रहे हैं या नहीं, ये तो नहीं मालूम पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं इतना जरूर पक्का है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers