मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर मलाइका ने अपना आउटफिट से कहर बरपाया है और इस बार तो ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हो गईं।
मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें वह करीना कपूर और बहन अमृता अरोड़ा के साथ देखी जा सकती है। तीनों लंच करने साथ आई थी।
पढ़ें- बसंत पंचमी इनके लिए होने वाला है खास , इन 4 राशियों में ही रहेंगे नव ग्रह.. बन रहा दुर्लभ संयोग
इस मौके पर मलाइका अरोड़ा ने काफी बोल्ड ड्रेस पहना था। दरअसल उन्होंने ब्रालेस होकर स्किन टाइट क्रॉप टॉप पहना था जो कि काफी बोल्ड था। इसके चलते वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं जब गाड़ी में बैठ रहे थी, तब वह इसका शिकार हुई।
पढ़ें- अधिक शॉट्स खेले बिना डटकर बल्लेबाजी की रणनीति आई काम..यश ने बताया ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई ‘धूल’
मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके आउटफिट पर भद्दे-भद्दे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मलाइका ने इस तरह का आउटफिट पहना हो।
पढ़ें- ऑडी की फेसलिफ्ट SUV Q7 लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ 7 सीटर एसयूवी की देखें कीमत
View this post on Instagram