Mahesh Babu says 'Bollywood can't afford me, I don't want waste my time'

साउथ एक्टर महेश बाबू का बड़ा बयान, कहा- बॉलीवुड मुझे नहीं कर सकता अफोर्ड, नहीं करना चाहता टाइम वेस्ट

बॉलीवुड मुझे नहीं कर सकता अफोर्ड! Mahesh Babu says 'Bollywood can't afford me, I don't want to waste my time'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:27 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:27 pm IST

Mahesh Babu’s Statement on Bollywood हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकारों के बीच इन दिनों भाषा को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इस जंग में बॉलीवुड अजय देवगन, सोनू सूद और दक्षिणा भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के कई कलाकार आमने सामने आ गए हैं। लेकिन इस विवाद के बीच साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने हिंदी सिनेमा में काम करने को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर हड़कंप मच गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: मां महिसासुर मर्दिनी के मेले में अश्लीलता, मोदी-शिवराज की तस्वीर के सामने बार गर्ल ने लगाए ठुमके

मुझे नहीं कर सकते अफोर्ड

Bollywood can’t afford me दरअसल महेश बाबू ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड ही नहीं कर सकती इसलिए कभी वह हिन्दी फिल्म के पीछे अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे। बता दें कि महेश बाबू ने ये बात ओटीटी पर आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है।

Read More: OBC आरक्षण पर आज आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला… सालों से इंतजार कर रहे 23 हजार पंचायतों के लोग, IBC24 पर जानिए हर अपडेट

बॉलीवुड से नहीं मिले ज्यादा ऑफर्स

महेश बाबू ने कहा कि ‘मुझे बॉलीवुड से बहुत ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं वैसी इंडस्ट्री में काम करना नहीं चाहता जो मुझे अफोर्ड ही न कर सके। जो स्टारडम और रिस्पेक्ट मुझे यहां (साउथ) मिली है वो काफी अधिक है, इसलिए मैंने कभी अपनी इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़े बनने के बारे में सोचा है। मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं, मैं अब और अधिक खुश इंसान नहीं बनना चाहता।’

Read More: भोपाल: बुलेट का शौक पड़ेगा भारी, पुलिस ने मॉडिफाइड 68 बुलेट सहित 226 बाइकों को किया जब्त

कुछ हफ्ते पहले भी कही थी ये बात

कुछ हफ्ते पहले भी दिए एक इंटरव्यू में महेश बाबू से हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तेलुगू फिल्मों को देशभर में देखा जा रहा है। इसलिए उन्हें स्पेशली किसी हिंदी फिल्म में काम करने की जरूरत नहीं है।

Read  More: बड़ा खुलासा: रायपुर में कारोबारी के कैशियर ने ही भतीजे के साथ रची थी 10 लाख रुपए लूटने की साजिश

 
Flowers