मुंबई । साउथ सिनेमा के स्टार जोड़ी गौतम कार्तिक और मंजिमा मोहन ने एक दूसरे से शादी रचा ली है। अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में स्टार कपल ने फेरे लिए। लंबे टाइम से गौतम और मंजिमा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों स्टार अक्सर कई जगह साथ में स्पॉट किया जाता था। साउथ में दोनों स्टार की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अभी और हमेशा के लिए। शादी के दौरान जहां गौतम ने सफेद शर्ट और धोती पहनी तो वहीं मंजिमा ने हाथीदांत की साड़ी का चुनाव किया।
Actor @Gautham_Karthik & Actress @mohan_manjima wedding took place this morning in a private ceremony among family and friends..
Congratulations and wishing you both a Happy Married life.. 😊 @donechannel1 pic.twitter.com/8YLpR9shZV
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 28, 2022
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
5 hours ago