मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छतरीवाली को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस इस फिल्म का जमकर प्रचार प्रसार कर रही है। छतरीवाली 20 जनवरी को जी5 में रिलीज होगी। ये फिल्म social issue पर आधारित है। रकुल की इस फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर ढेर सारी बातें कह गई है।
मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ने साउथ और बॉलीवुड मुद्दे पर भी बात की। अभिनेत्री जुनियर एनटीआर और रामचरण के साथ काम करने के अनुभव भी शेयर किए। इसी दौरान अभिनेत्री ने इंडियन 2 को लेकर कई खुलासे किए। रकुल ने कहा कमल सर सिनेमा के लिए काफी पैसनेट है। 67 के उम्र में भी उनके अंदर 22 साल के युवा जैसी एनर्जी है। इंडियन 2 जल्द ही फ्लोर पर आएगी।
GHKKPM Written Update 7 Jan 2025: बदल जाएंगे गुम है…
10 hours ago