Lavkesh Kataria Bigg Boss
नई दिल्ली: Lavkesh Kataria Bigg Boss बिग बॉस 3 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हर हफ्ते शॉकिंग एलिमिनेशन हो रहे हैं। जिससे शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार शो में एक और दिलचस्प देखने को मिल रही है। एक हफ्ते के अंदर लगातार दो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो रहे हैं। इसमें पायल मालिक और पौलोमी दास घर से बाहर हो गईं। अब इनके जाने के बाद बिग बॉस के घर में बचे बाकी कंटेस्टेंट के बीच नॉमिनेशन होना है।
Lavkesh Kataria Bigg Boss दिलचस्प बात ये है कि बॉटम 2 में पौलोमी दास और मुनीषा खटवानी थीं। दोनों में से किसी एक को बाहर करने का फैसला इस बार भी बिग बॉस ने बाहरवाले यानी लवकेश कटारिया के हाथ में सौंपा। लवकेश ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए पौलोमी को घर से बेघर तो कर दिया लेकिन उनके फैसले को फैंस गलत बता रहे हैं। साथ ही उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल इस बार बीबी हाउस में नैजी, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल, मुनीषा खटवानी, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे और पॉलोमी दास को घरवालों ने नॉमिनेट किया था। एलिमिनेशन के दौरान बिग बॉस ने अनाउंस किया 6 में से 4 प्रतियोगी सुरक्षित हैं। वहीं पॉलोमी और मुनीशा डेंजर जोन में है। एक ट्विस्ट में, बिग बॉस ने ‘बाहरवाला’ लव कटारिया से उनमें से एक को डेंजर जोन से बचाने के लिए कहा। उन्होंने मुनीशा को बचाने का फैसला किया जिसके कारण पॉलोमी को एविक्ट होना पड़ा।
View this post on Instagram