Rajaram Official Trailer |

Rajaram Trailer : ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ के रूप में नजर आए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल, रिलीज हुआ फिल्म ‘राजा राम’ का ट्रेलर

Rajaram Trailer : 'मर्यादा पुरुषोत्तम' के रूप में नजर आए भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल, रिलीज हुआ फिल्म 'राजा राम' का ट्रेलर

Edited By :  
Modified Date: October 25, 2024 / 08:09 PM IST
,
Published Date: October 25, 2024 8:09 pm IST

Rajaram Official Trailer: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘राजा राम’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी कड़ी में उनकी फिल्म ‘राजा राम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के गेटअप में खेसारी की भव्य एंट्री से होती है, जिसमें उनके साथ लक्ष्मण के रूप में एक्टर राहुल शर्मा नजर आते हैं। लेकिन, ट्रेलर में अगले ही पल खेसारी लाल यादव का मॉडर्न लुक देखने को मिलता है, जिसमें वो कहते हैं कि वह स्वयं भगवान राम नहीं हैं, बल्कि भगवान राम का चरित्र निभाते हैं।

Read More: Mouni Roy Hot Pic: डीप नेक वाली बॉडीकॉन ड्रेस में मौनी रॉय में लगाया हॉटनेस का तड़का 

2 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त स्क्रीन टाइमिंग, एक्शन, और रोमांच का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिला है। फिल्म की कहानी रामायण के पात्रों का अनुसरण करती है। लेकिन, यह पूरी तरह से धार्मिक फिल्म नहीं है। यह एक कमर्शियल सामाजिक फिल्म है, जिसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। ‘राजा राम’ का ट्रेलर किसी बड़ी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगता और इसका क्लाइमेक्स भी बेहद शानदार है, जो दर्शकों को उत्साहित कर देगा।

Read More: Sunny Leone Desi Sexy Video: बॉलीवुड की बेबी डॉल ने चलाया देसी अदाओं का जादू, वीडियो देख दीवाना हुए फैंस

‘राजा राम’ की शूटिंग अयोध्या में ओरिजनल लोकशंस पर की गई है, जिसके कारण इसकी भव्यता और भी बढ़ गई है। वहीं, अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जो पहले से ही हिट हो चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं की गई है, लेकिन ट्रेलर और गानों की शानदार सफलता ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब फिल्म रिलीज होगी, तो दर्शकों का किस तरह से रिस्पॉन्स मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो