Bold Web Series list

भूलकर भी घर वालों से साथ न देखें ये Web Series, यहां देखें सबसे ज्यादा बोल्ड सीरीज की लिस्ट

Bold Web Series list सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा लोग अब घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉचिंग पसंद करने लगे हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2023 / 07:17 PM IST
,
Published Date: March 18, 2023 7:16 pm IST

Bold Web Series list: सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा लोग अब घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉचिंग पसंद करने लगे हैं। ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, एम एक्स प्लेयर जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर कई वेब शोज उपलब्ध हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया है। ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में भी हैं, जो बहुत ही बेहतरीन हैं, लेकिन बोल्ड हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो आप जरूर देखें लेकिन परिवार के साथ नहीं। इन वेब सीरीज में भरपूर तरीके से इंटिमेट सीन दिए गए और लोगों द्वारा इन्हें काफी पसंद किया गया।

MX player की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरीज

हेलो मिनी

Bold Web Series list: सबसे ऊपर जिस वेब सीरीज (Web Series) का नाम आता है वह है हेलो मिनी। एम एक्स प्लेयर (MX player) किए वेब सीरीज बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे है।

पेइंग गेस्ट

Bold Web Series list: पेइंग गेस्ट 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें जबरदस्त इंटिमेट सींस की भरमार है।

मोंटू पायलट

Bold Web Series list: मोंटू पायलट वेब सीरीज बंगाली भाषा में है जिसमें बोल्ड सींस काफी ज्यादा हैं। यह वेब सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की गई।

बुलेट्स

Bold Web Series list: एम एक्स प्लेयर की वेब सीरीज में मशहूर टीवी एक्ट्रेस ‘करिश्मा तन्ना’ और बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘सनी लियोनी’ ने कई बोल्ड सीन दिए हैं।

डैमेज्

Bold Web Series list: इस वेब सीरीज में अमृता खंविकर और करीम हाजी ने लीड रोल प्ले किया है. इस वेब सीरीज में सस्पेंस के साथ-साथ आपको बोल्ड सींस की भरमार मिलेगी।

नेटफ्लिक्स की 5 बोल्ड वेब सीरीज

इनमेट्स

Bold Web Series list: इनमेट्स तीन मजेदार रूममेट्स की कहानी है। इस वेब सीरीज में ढेर सारा डार्क ह्यूमर है। इसमें केवल पांच एपिसोड हैं, लेकिन सभी एपिसोड्स में युवा लड़कों की पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ की उधेड़ बुन दिखाई गई है।

गर्ल्स हॉस्टल

Bold Web Series list: ये वेब सीरीज कॉलेज में लड़कियों की डेली लाइफ पर आधारित है, जो परिवार से दूर हॉस्टल में रहती हैं। इस सीरीज के पहले एपिसोड का टाइटल ही “द ब्रा चोर” है। जिससे आप समझ सकते हैं कि ये परिवार के साथ देखी जा सकती है या नहीं। इसमें भी गाली गलौज और कॉलेज की फुल मस्ती दिखाई गई है।

कॉलेज रोमांस

Bold Web Series list: दिलचस्प बात यह है कि नेटफ्लिक्स पर कॉलेज रोमांस भी सबसे ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय शो में से एक है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह शो युवाओं के एक ग्रुप के बारे में है जो कॉलेज लाइफ को प्यार, हंसी और यादों की तलाश में बिताते हैं जो उन्हें जीवन भर साथ रखने की ठान लेते हैं।

जामताड़ा-सबका नंबर आएगा

Bold Web Series list: ये मनी स्कैम पर आधारित है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें जामताड़ा के उस स्कैम के बारे में दिखाया गया है, जिसमें युवा अलग-अलग सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की गई थी। नेटफ्लिक्स का ये शो काफी दिलचस्प है। जो भारत में सबसे बड़े घोटालों में से एक पर आधारित है। इसमें गाली गलौज और कुछ बोल्ड सीन दिखाए गए हैं।

शी

Bold Web Series list: ये एक साधारण सी दिखने वाली एक महिला पुलिस कर्मी पर आधारित है, जो अपने लड़की होने का फायदा उठाते हुए बड़े क्रिमिनल का सफाया करती है। इस वेब सीरीज में अदिति पोहनकर, विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अदिति इसमें अंडर कवर पुलिस होती हैं और प्रोस्टिट्यूट बनकर शहर के बड़े अपराधी को पकड़ लेती है। इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन है। ये काफी दिलचस्प सीरीज है, लेकिन इसे आप परिवार के साथ नहीं देख सकते।

ये भी पढ़ें- कब मनाई जाएगी राम नवमी? जानें इसके पीछे का महत्व, इस दिन ऐसा करने से घर आती सुख समृद्धि

ये भी पढ़ें- घर में बज रही थी शहनाई, दुल्हन ने 6 बच्चों के पिता के साथ कर डाला बड़ा कांड, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers