मुंबई: divya bharti father Passed Away बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश भारती अपने अंतिम वक्त में दिव्या भारती के पूर्व पति और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ ही थे।
divya bharti father Passed Away रिपोर्ट्स की मानें तो 30 अक्टूबर, 2021 को दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया था। साजिद नाडियाडवाला उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। साजिद ने हमेशा दिव्या के पिता को अपने पिता समान माना. वार्डा खान नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता की दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में दिव्या के पिता साजिद संग नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे वार्डा खान के साथ हैं। फोटोज के साथ वार्डा ने कैप्शन में लिखा कि- मैं आपको बहुत मिस करूंगी डैड। 🙏🏻😢
#rip #omprakashbharti @kunalbhartiofficial
Read More: घर तक राशन पहुंचाने की योजना शुरू, इस राज्य में मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: