Lal Singh Chaddha : मुंबई। छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रविष्ट मिश्रा ने 2013 में स्टार प्लस के टीवी सीरियल महाभारत में उत्तर का किरदार निभाया था। इसके बाद वो 2015 में ‘सिया के राम’ में युवा राम का किरदार निभाया था। इसके साथ ही इसी साल प्रविष्ट ने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में युवा युधिष्ठिर का भी रोल प्ले किया था। इनके बावजूद प्रविष्ट मिश्रा को दर्शकों के बीच कोरोना काल से ठीक पहले प्रसारित शुरू हुए धारावाहिक ‘कहां हम कहां तुम’ से और इसके बाद सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ ने तो उनका नाम घर-घर पहुंचा दिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
धार्मिक धारावाहिकों से चर्चा में आए प्रविष्ट मिश्रा के परिवार का धर्मनगरी काशी से पुराना और बेहद खास नाता है। प्रविष्ट के नाना काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी रह चुके हैं। हाल ही में प्रविष्ट का नया धारावाहिक ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस धारावाहिक का आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी रोचक रिश्ता है। तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है…
Read More : भारत के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से आया गेहूं की कीमतों में उछाल, AFO ने दी ये जानकारी
छोटे पर्दे पर इन दिनों छाये हुए प्रविष्ट मिश्रा अपने पढ़ाई के दौरान स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में एक्टिंग किया करते थे। वैसे तो वो एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे। फिर अभिनय का चस्का लग गया और पढ़ाई पीछे रह गई। वह बताते हैं, ‘पिताजी मर्चेंट नेवी में हैं। कोविड के दौरान जब शूटिंग बंद थी, तो उन्होंने ने सलाह दी कि अब एक्टिंग का चक्कर छोड़ो और आईपीएस की तैयारी करो। उस समय मेरी मम्मी ने मेरा बहुत सपोर्ट किया।’
प्रविष्ट की मां मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाती हैं। प्रविष्ट अपनी मां से सबसे ज्यादा करीब है। वह कहते हैं, ‘मां बच्चों की भावनाओं को अच्छी तरह से समझती हैं। उनका मानना है कि बच्चा जो करना चाहता है, उसे वह करने देना चाहिए।’ प्रविष्ट मिश्रा बताते हैं कि जमनाबाई नरसी स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की। इतना ही नहीं प्रविष्ट ये दावा भी करते हैं कि उन्होंने फिजियोथेरेपी में पीएचडी करके डॉक्टरेट हासिल की है लेकिन वह अपने नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगाना चाहते हैं।
Read More : राजपाल बने ट्रांसजेंडर, घण्टों मेकअप और रीटेक्स की तस्वीरें हुई लीक, देखिए
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से प्रविष्ट का काफी गहरा नाता है। क्योंकि उनका जन्म स्थान प्रयागराज ही है। धर्मिक प्रवृति के प्रविष्ट के परनाना बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी रहे हैं। प्रविष्ट मिश्रा को जब भी समय मिलता है वह अपने पुश्तैनी घर प्रयागराज जाते है और रामायण का पाठ करवाते है। प्रविष्ट बताते हैं, ‘स्कूल में मैंने खूब थिएटर किया। एक बार हम लोग मुंबई के अंधेरी स्थित इन्फिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एक नाटक कर रहे थे। उसी दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने ‘महाभारत’ के ऑडिशन के लिए बुला लिया। उत्तर की इस भूमिका के लिए मुझे बड़े कठिन ऑडिशन के दौर से गुजरना पड़ा था।’
प्रविष्ट स्टार भारत पर आने वाला नया धारावाहिक ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ में युवान की भूमिका कर रहे प्रविष्ट बताते हैं, ‘यह किरदार बहुत ही रोचक और दमदार है। युवान की मां की मृत्यु पांच वर्ष की उम्र में हो गई थी, वह बड़ा तो हो गया लेकिन मानसिक तौर पर अभी भी वह 5 साल का बच्चा ही है। वह हर चीज में अपनी मां को ढूंढता है। मुझे इस किरदार को निभाने की प्रेरणा टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ से मिली है, इसी फिल्म से आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ प्रेरित है।’ वह कहना गलत नहीं होगा की ये धारावाहिक आमिर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ से मिलती-जुलती है। तो आमिर के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर है।
Singham Again on Prime Video: बड़े पर्दें के बाद अब…
10 hours ago