'Lal Singh Chaddha' became the highest grossing film of the year!

‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूलभुलैया 2’ को चटाई धूल, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म !

'लाल सिंह चड्ढा' ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूलभुलैया 2' को चटाई धूल : 'Lal Singh Chaddha' became the highest grossing film of the year!

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:40 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:40 am IST

मुंबई।  ‘Lal Singh Chaddha’ highest grossing film of the year! आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप डिक्लेयर हो गई । फिल्म ने इंडिया से अब तक 58 करोड़ की कमाई कर ली है। आमिर खान के पुराने बयान और फिल्म में पाकिस्तान वाला एंगल भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आया। शायद यही कारण रहा कि लाल सिंह चड्ढा अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस में 60 करोड़ का भी आंकड़ा छू नहीं पाई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more :  ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘भूलभुलैया 2’ को चटाई धूल, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म ! 

‘Lal Singh Chaddha’ highest grossing film of the year! देश से बाहर लाल सिंह ने ताबतोड़ कलेक्शन किया है। अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7.5 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है। जो इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मो से कहीं ज्यादा है।

Read more :  बॉलीवुड का खोया सम्मान वापस दिला सकती है ये स्सपेंस थ्रिलर फिल्म ! क्या आपने देखा ये धांसू टीजर.. 

‘Lal Singh Chaddha’ highest grossing film of the year! ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने विदेश से 7.47 मिलियन डॉलर, ‘भूल भुलैया 2’ ने 5.88 मिलियन डॉलर और ‘द कश्मीर फाइल्स’ $ 5.7 मिलियन के कलेक्शन से कहीं ज्यादा हैं। आमिर खान का स्टारडम भले ही भारत में नही चला लेकिन विदेश में आज भी वो एक बड़ा नाम है। जिसका सबसे बड़ा उदाहारण लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन है।  ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने दुनियाभर से कुल 125.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 

 
Flowers