L2 Empuraan Trailer Release: मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर रिलीज.. दमदार एक्शन उड़ा देगी होश, सलमान की सिकंदर को देगी टक्कर |

L2 Empuraan Trailer Release: मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर रिलीज.. दमदार एक्शन उड़ा देगी होश, सलमान की सिकंदर को देगी टक्कर

L2 Empuraan Trailer Release: मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर रिलीज.. दमदार एक्शन उड़ा देगी होश, सलमान की सिकंदर को देगी टक्कर

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 08:37 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 8:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एल2: एम्पुरान' का ट्रेलर रिलीज
  • 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
  • पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है फिल्म का निर्देशन

L2 Empuraan Trailer Release: मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज़ कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। अभिनेता और निर्माताओं ने अलग-अलग भाषा में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर को शेयर भी किया है। इस फिल्म में मोहनलाल मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया था। वहीं, अब ट्रेलर देख फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

Read More: War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के एक्शन से बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका, इन दिन रिलीज होगी ‘वॉर 2’

राजनीती से जुड़ी है फिल्म

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक मंच से होती है, जहां एक शख्स खड़ा होता है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में एक आदमी की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है कि मेरे अपने बच्चे जरूरी नहीं कि मेरे उत्तराधिकारी हों। जो मेरी सोच और राह पर चलते हैं, वो मेरे लिए बच्चे से भी बढ़कर हैं। ट्रेलर के शुरू में राजनीती दिखाई देती है, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता तो कहानी में जबरदस्त एक्शन और ड्रग माफिया की झलक भी दिखाई देती है। जो फिल्म की कहानी को ओर भी दिलचस्प बना रही है।

Read More: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Written Update 20 March 2025: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में होगी नई एंट्री.. महिला मंडली की बढ़ेगी मुसीबत

कब होगी फिल्म रिलीज

यह फिल्म 27 मार्च को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार, 19 मार्च की देर रात जारी किया गया। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ट्रेलर की जानकारी दी और कैप्शन में लिखा- पेश है ‘एल2: एम्पुरान’ का ट्रेलर। याद रखिए, इस घड़ी में शैतान को बुलाने वाले आप ही हैं। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में ट्रेलर का लिंक दर्शकों के साथ शेयर किया।

 
Flowers