Kumkum Bhagya Written Update : Kumkum Bhagya 23 January Episode

Kumkum Bhagya Written Update : आर्वी को कमरे में बंद कर मोनिशा करेगी आग के हवाले, लोहड़ी मना रहे पूरे परिवार में मच जाएगा हड़कंप, ‘कुमकुम भाग्‍य’ में आज होगा जबर्दस्त ड्रामा

Kumkum Bhagya Written Update : आर्वी को कमरे में बंद कर मोनिशा करेगी आग के हवाले, लोहड़ी मना रहे पूरे परिवार में मच जाएगा हड़कंप, 'कुमकुम भाग्‍य' में आज होगा जबर्दस्त ड्रामा | Kumkum Bhagya 23 January Episode

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 01:58 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 1:58 pm IST

मुंबई: Kumkum Bhagya 23 January Episode जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे चर्चित शो ‘कुमकुम भाग्‍य’ में आज जबर्दस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में जहां एक ओर लोहड़ी का पर्व मनाते हुए देखा जाएगा तो वहीं पूर्वी की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। मोनिशा, पूर्वी को कमरे में बंद करके आग लगा देगी। एक तरफ पूर्वी की जान खतरे में है तो दूसरी तरफ उसका और आरवी का रिश्‍ता खतरे में है।

Read More: 10th-12th Pre Board Paper Leak: प्री बोर्ड शुरू होने से दो घंटे पहले 10वीं-12वीं का लीक हुआ पेपर, सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल

Kumkum Bhagya 23 January Episode कुमकुम भाग्‍य में आज देखने को मिलेगा कि पूरा परिवार लोहड़ी का जश्न मनाते हुए देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर मोनिशा परिवार की खुशियों को तबाह करने की प्लानिंग कर रही है। मोनिशा मौका पाते ही पूर्वी को कमरे में बंद कर देती है और उसे रस्सी से बांधकर केरोसिन डलकर आग लगा देती है। निशा कहती है कि उसने नेत्रा को 50 लाख देकर खरीद लिया और वो चली गई। वो अब आग लगाएगी और घरवालों को बताएगी की नेत्रा ने आग लगाई है। कोई मोनिशा पर शक नहीं करेगा। क्‍योंकि वो भी पूर्वी के साथ कमरे में रहेगी। सबको लगेगा की नेत्रा ने पूर्वी के साथ मोनिशा को भी मारने की कोशिश करेगी।

Read More: Meat Shop Closed: मांस-मटन की बिक्री पर रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, अब जारी हुआ आदेश

मोनिशा आगे कहती है कि पूर्वी के मरने के बाद वो आरवी से शादी कर लेगी। वहीं, आग लगाने के बाद मोनिशा दिखावा करते हुए कमरे से बाहर आकर घर वालों को बुलाने के लिए शोर मचाने लगती है। घर वाले पूर्वी को बचाने के लिए आते हैं। सभी को यही लग रहा है कि नेत्रा कमरे के अंदर है। वो पूर्वी और मोनिशा को मारने की कोशिश कर रही है। सभी परेशान हैं कि किस तरह वो पूर्वी को बचा पाएंगे।

Read More: Nitesh Rane on Attack on Saif: सैफ अली खान की चोट पर BJP के मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- चाकू लगा भी था या एक्टिंग कर रहे थे, विपक्ष पर भी साधा निशाना 

खुशी किसी और से शादी करने के बाद भी आरवी को पसंद करती है। उसे लगता है आरवी आज भी पूर्वी को प्‍यार करता है। लोहडी के सेलिब्रेशन में वो अपनी फीलिंग्‍स को बता देती है। जस्‍सी नेत्रा को मारने के लिए भेष बदलकर आता है। सब उसे पहचान लेते हैं। आरवी उसे पहचान कर उसका पीछा करता है।

Read More: DEO Raid: धन कुबेर निकला शिक्षा विभाग का ये अफसर, नोट गिनते-गिनते विजिलेंस टीम के फूले हाथ पांव, मंगानी पड़ी मशीन 

जस्‍सी खुद को बचाने के लिए खुशी को गनप्‍वाइंट पर ले लेता है। वो जस्‍सी को उकसाती है। कि वो चाहे जो कुछ कर ले आरवी उसे जरूर बचाने आएगा। आरवी वहां पहुंच जाता है। खुशी सबके सामने आरवी को कहती है कि उसे पता है कि वो उसे कुछ नहीं होने देगा। जस्‍सी से खुद को आग की तरफ धक्‍का देकर भागने को कहती है। खुशी को आग की तरफ गिरता देख आरवी उसे बचा लेता है। तभी खुशी उसे बताती है कि अब भ्‍ज्ञी उसे प्‍यार करती है। आरवी ये सुन पुरानी यादों में खो जाता है। पूर्वी की जान के साथ साथ उसके रिश्‍ते पर भी मोनिशा और खुशी नाम का खतरा मंडरा रहा है। क्‍या पूर्वी इस खतरे से खुद को बचा पाएगी। जानने के लिए देखें जीटीवी पर कुमकुम भाग्‍य।

Read More: Bhopal News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राजधानी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण.. ‘आंबेडकर ब्रिज’ होगा नाम, साथ ही कर दी ये बड़ी घोषणाएं 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"कुमकुम भाग्य" में पूर्वी की जान कैसे खतरे में है?

मोनिशा, पूर्वी को कमरे में बंद कर केरोसिन डालकर आग लगाने की साजिश करती है। वह इसे नेत्रा के खिलाफ षड्यंत्र के रूप में दिखाने की योजना बनाती है।

क्या "कुमकुम भाग्य" में आरवी और पूर्वी का रिश्ता बच पाएगा?

मोनिशा और खुशी दोनों आरवी और पूर्वी के रिश्ते को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। आगे की कहानी जानने के लिए शो देखें।

"कुमकुम भाग्य" में खुशी क्यों आरवी से अपने प्यार का इजहार करती है?

खुशी को लगता है कि आरवी अब भी पूर्वी से प्यार करता है। अपनी भावनाएं स्पष्ट करने के लिए वह आरवी से अपनी फीलिंग्स शेयर करती है।

क्या पूर्वी को मोनिशा की साजिश से बचा लिया जाएगा?

शो में पूर्वी को बचाने के लिए परिवार के सदस्य और आरवी कोशिश करते हैं। इसकी पूरी सच्चाई जानने के लिए आगे के एपिसोड देखें।

"कुमकुम भाग्य" कब और कहां देखें?

"कुमकुम भाग्य" जीटीवी पर प्रसारित होता है। इसे आप जी5 ऐप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
 
Flowers