krushna abhishek leave the kapil sharma show , reason revealed

‘The Kapil Sharma Show’ की बढ़ी मुश्किलें, इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा, सुनकर फैंस हो जाएंगे बेचैन

'The Kapil Sharma Show' की बढ़ी मुश्किलें, इस एक्टर ने शो को कहा अलविदा : krushna abhishek leave the kapil sharma show , reason revealed

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:36 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:36 pm IST

मुंबई ।  krushna abhishek leave the kapil sharma show कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। अभिनेता ने शो के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की। कृष्णा की बात द कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने नहीं मानी और अभिनेता ने शो को अलविदा कह दिया। कृष्णा लंबे समय से कपिल शर्मा शो में बने हुए थे। ऐसे में उनका जाना द कपिल शर्मा के शो के चाहने वाले फैंस के लिए किसी सदमें से कम नहीं । सुनील ग्रोवर के जाने के बाद कृष्णा ने उनकी कमी पूरी की। ऐसे में अगर कृष्णा भी शो को अलिवदा कह रहे है। तो कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ेंः  रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

krushna abhishek leave the kapil sharma show पिछले सीजन में कृष्णा अभिषेक पिछले सीजम में एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करते थे। इस शो से उन्ही तगड़ी इनकम होती थी। अभिनेता ज्यादातर सभी एपिसोड में नजर आते थे। इस लिहाज से हम देखे तो वो कपिल के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार थे। मेकर्स उनकी फीस बढ़ाएंगे या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

और भी है बड़ी खबरें…