Facts You Didn't Know About Kamal Haasan, why people so much hated

जानें क्यों कहा जाता है कमल हासन को यूनिवर्सल हीरो, इनकी फिल्मों के सामने सब टेक देते है घुटने…

जानें क्यों कहा जाता है कमल हासन को यूनिवर्सल हीरो : Know why Kamal Haasan is called Universal Hero, everyone kneels in front of his films.

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:22 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:22 pm IST

facts About Kamal Haasan: मुंबई । इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक एक्टर हुए। जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारें में बताने जा रहे है। जिनकी यूनिक फिल्में देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। बात चाहें दमदार एक्टिंग सीन कि हो या फिर इमोशनल सीन ये एक्टर इंडिया के हर एक्टर पर भारी पड़ जाएंगे। आप समझ ही चुके होंगे हम यूनिवर्सल हीरो के नाम से मशहूर सुपरस्टार कमल हासन के बारें में बात कर रहे है। जो किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कम नहीं है।

यह भी पढ़े :  अचानक इमारत में लगी आग, मची भगदड़….. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी 

कमल हासन आज अपना 68वां जन्मदिन है। उनकी फिल्मोंग्रॉफी पर लंबा चौड़ा शोध किया जा सकता है। उन्हें बस एक एक्टर कह देना उनके प्रतिभा की तौहीन होगी। वे ना सिर्फ एक उम्दा एक्टर है बल्कि बेहतरीन सिंगर, डांसर, प्रोड्यूसर, राइटर और ख्याति प्राप्त डायरेक्टर भी है।

यह भी पढ़े :  मैत्रीबाग जू में व्हाइट टाइगर ने दिया शावक को जन्म, रखा गया चिकित्सकों की निगरानी में 

कमल हासन कि फिल्मोंग्राफी को अगर हम ध्यान से देखें तो उनकी हर एक फिल्में एक दूसरे से यूनिक है। सदमा, एक दूजे के लिए, इंडियन, नायकन, हे राम, पुष्पक विमान, थेवर मगर और विक्रम जैसी फिल्में इसका सबसे बड़ा उदाहारण है। कमल को नेचुरल एक्टिंग का बादशाह कहा जाता है। उनकी फिल्में ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में धमाल मचाती है। 68 की आयु में भी उनके काम करने की ललक और एनर्जी देखने लायक है।

 
Flowers