Know who is Sai Pallavi, whose one statement created a ruckus from

जाने कौन है साई पल्लवी, जिनके एक बयान ने साउथ से लेकर नॉर्थ में मचा दिया बवाल…

Know who is Sai Pallavi, whose one statement created a ruckus from South to North : साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी कि मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:09 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:09 pm IST

नई दिल्ली। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी कि मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्हें लगातार अलग अलग संगठनों से धमकियां मिल रही है। बजरंग दल ने तो सीधा उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा माफी मांग लो वरना…अभिनेत्री के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों कि उन्होंने बीते दिनों कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादित बयान दे दिया।

Read more : एलपीजी की बुकिंग से लेकर टैक्स जमा करने तक एक ही एप से होगा सारा काम, जाने कैसे करें इस्तेमाल 

उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा “कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है कि कैसे उस समय कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था। यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में एक उदाहरण था जहां एक मुस्लिम पर हमला किया गया था जब वह गायों को ले जाने वाला वाहन चला रहा था, और लोगों ने जय श्री राम का जाप किया। तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है?” इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।

Read more : यहां निकली 5546 पदों पर भर्ती, 40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते है अप्लाई, इतने हजार मिलेगी सैलरी…

साई पल्लवी साउथ की फेमस अदाकारा जिन्होंने मारी 2, फिदा, जैसी हिंदी डब फिल्मों मे काम किया है। फैंस एक्ट्रेस को उनके नेचुरल लुक के लिए जानते है।

 
Flowers