'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' is a remake of the Tamil film 'Veeram'

तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’, आज आएगा धमाकेदार ट्रेलर…

तमिल फिल्म 'वीरम' का रीमेक है 'किसी का भाई किसी की जान', आज आएगा धमाकेदार ट्रेलर : 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' is a remake of the Tamil film 'Veeram'

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2023 / 07:56 AM IST
,
Published Date: April 10, 2023 7:56 am IST

मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी की भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में है। अब तक मेकर्स ने फिल्म के 5 गाने रिलीज कर दिए है। जिनमें से दो गाने ऐसे रहे जिन्हे दर्शको ने काफी ज्यादा पसंद किया। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच ठीक ठाक बज बना हुआ है।

यह भी पढ़े  ; BRS प्रमुख थोटा चंद्रशेखर ने किया बड़ा ऐलान, कहा- हमारी पार्टी आंध्र प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी 

इस ठीक ठाक हाइप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए मेकर्स आज फिल्म का trailer रिलीज करने वाले है। फिल्म का trailer आज शाम 6 बजे यूट्यूब पर आपको देखने को मिल जायेगा। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इससे पहले उन्होंने अक्की के साथ बच्चन पांडे और हाउसफुल सीरीज की आखिरी फिल्म का निर्देशन किया था।

यह भी पढ़े :  पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रामनवमी हिंसा के सिलसिले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार… 

अगर फिल्म का trailer अच्छा निकला तो सलमान की ये फिल्म बॉक्स आफिस पर गदर मचाएगी, नहीं तो इसका हाल विक्रम वेधा और भोला से अलग नहीं होगा। सलमान की ये फिल्म thala Ajith की ब्लॉकबस्टर फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है।

 

यह भी पढ़े :  सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल…

 
Flowers