मुंबई । सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया। फरहाद इससे पहले बच्चन पांडे और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। सलमान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं इसे जी स्टूडियो ने डिस्ट्रीब्यूट भी किया है। भाईजान की इस फिल्म को ग्रैंड लेवल पर रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़े : TMKOC : शैलेश लोढ़ा ने TMKOC के मेकर्स पर किया केस, सामने आई ये बड़ी वजह
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट 135 करोड़ का हैं। फिल्म के मार्केटिंग में लगभग 15 करोड़ खर्च हुए है। इस प्रकार किसी का भाई किसी की जान का कुल बजट 150 करोड़ हो जाता है। फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए इंडिया से 220 से लेकर 230 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा। फिल्म के कुल 8 गाने रिलीज किए गए है। जिनमें से केवल 4 गाने फिल्म में रहेंगे बाकी के चार फिल्म के प्रति दर्शको की रुचि बनाए रखने के लिए बनाए गए है।
यह भी पढ़े : ‘अक्षय तृतीया और ईद के बाद होते हैं सबसे ज्यादा… ‘ कलेक्टर और DM को दिए गए कड़े कदम उठाने के निर्देश
किसी का भाई किसी की जान को इंडिया में 4500 स्क्रीन में रिलीज किया जा रहा है। ओवरसीज में फिल्म को 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। रोजाना फिल्म के 16 हजार शो चलेंगे । फिल्म की लंबाई 2 घंटे 24 मिनट है। किसी का भाई किसी की जान 17 से 20 करोड़ की ओपनिंग लेगी।
#Xclusiv… #KisiKaBhaiKisiKiJaan *final* screen count…
⭐ #India: 4500+ [16,000+ shows per day]
⭐️ #Overseas: 1200+ [100+ countries]
⭐️ Worldwide total: 5700+ screens.#KBKJ #SalmanKhan #Eid #Eid2023 pic.twitter.com/C6CvPWyAF9— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2023
यह भी पढ़े : आज रिलीज होगी Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, जाने फिल्म का बजट, पहले दिन का Box Office Prediction और टोटल Screen Count…
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Knife Attack: फिल्म ही नहीं रियल लाइफ…
11 hours ago