कोरोना के चपेट में आईं एक्ट्रेस किरण खेर, हाल ही में इस बीमारी का कराया था इलाज

Kirron Kher Corona Positive कोरोना की चपेट में आई BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर, पॉजिटिव होते ही ट्वीट कर लिखी ये बात

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 12:33 PM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 12:33 PM IST
Kirron Kher Corona Positive

Kirron Kher Corona Positive

Kirron Kher Corona Positive: कोरोना एक बार फिर पूरी दुनिया में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना के एक बार फिर से विस्फोट होने के आसारा हैं। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ किरण खेर कोरोना पजिटिव पाई गईं है। इसकी जानकारी किरण खेर ने अपने ट्वीटर हेडल पर शेयर की है।

Kirron Kher Corona Positive: किरण खेर ने ट्विटर पर लिखा- मैंने कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपनी जांच करवाएं। 2021 में किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर) का पता चला था। इस खबर का खुलासा उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किया। स्क्रीन से एक साल दूर रहने के बाद, जब उन्होंने बीमारी का इलाज कराया।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में आफत की बारिश, एक्टिव होने जा रहा नया वेदर सिस्टम, किसानों की बढ़ेगी परेशानी

ये भी पढ़ें- अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा, चुनावी साल में नए पार्टी कार्यालय का करेंगे भूमिपूजन, इन विषयों पर होगी चर्चा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें