Kill Box Office Collection: इन दिनों सिनेमा हॉल में बॉलीवुड के दिग्गजों ने अपना पर्चम लहराया है। हालांकि पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी का शोर मचा हुआ है, जबकि एक लो बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती दिख रही है वो है राघव जुयाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’। इन दोनों इस मूवी को लेकर फैंस में भी काफी डिमांड है। बता दें कि कड़ी चुनौती देने वाली फिल्मों ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘सरफिरा’ और ‘हिंदुस्तानी 2’ के बावजूद ‘किल’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में भी दमदार प्रदर्शन किया है। खासकर बड़े शहरों में युवा इस फिल्म को खास पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार को 80 लाख, शनिवार को 1.43 करोड़ और रविवार को 1.72 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब तक 15.31 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म में लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मनिकतला मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।
Kill Box Office Collection: हालांकि फिल्म का बजट 10 से 20 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म ने केवल 7 दिनों में यह कमाई हासिल कर ली है। वहीं एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज है। जिसे देखने के बाद माना जा रहा है कि बहुत जल्द राघव जुयाल की किल प्रभास की कल्कि 2898 AD में भारी पड़ सकती है।