Kiara's mind is changing, wants to work in family films, this reason

कियारा का बदल रहा मन, पारिवारिक फिल्मों में करना चाहती है काम, सामने आई ये वजह

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:20 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:20 pm IST

Kiara will work in family films : मुम्बई- बॉलीबुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती है। उनका अभिनय करने का तरीका शानदार है। हाल ही में उन्होंने भूल भुलैया और जुग-जुग जियो, कबीर सिंह जैसी फिल्मों में अपना शानदार अभिनय कर चुकी है। इन फिल्मों की अपार सफलता के बाद कियारा आडवाणी ने कहा कि सभी लोगों का उनकी फिल्में पसंद आई है। वहीं अब उनका मन है कि वह पारिवारिक फिल्मों में काम करें। कियारा ने कहा कि फिल्मों के प्रमोशन के दौरान कई बच्चे उनके पास आए और मुलाकात की। बच्चों से लेकर युवाओं,बुजुर्गों सभी का उनकों भरपूर प्यार और स्नेह मिला है। आमतौर पर फिल्में युवाओं को पसंद आती है। लेकिन मेरी फिल्में हर वर्ग और प्रत्येक उम्र के लोगों ने पसंद की है जो अपने आप में एक अच्छी बात है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : राजनीति ने रंग बदले! सुबह बसपा,दोपहर कांग्रेस और अध्यक्ष बनते ही थाम लिया बीजेपी का दामन

Kiara will work in family films : कियारा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण काल के बीच उन्होंने पाया कि लोगों को फैमिली फिल्में देखने का अवसर बहुत  कम मिल रहा था क्योंकि पारिवारिक बहुत कम बन रही है। ऐसी फिल्में जो पूरा परिवार साथ बैठकर देखे और एंजॉय कर सके। ऐसी मूवीज कि इस समय बहुत डिमांड है। कियारा ने निर्णय किया है कि वह ऐसी ही फिल्मों पर फोकस करना चाहती है। कियारा ऐसी ही फिल्मों को करने वाली है जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर फैंस देख सकें। ऐसी फिल्में जो एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा युक्त हो, जिससे पूरे परिवार को मनोरंजन का भरपूर डोज एक ही फिल्म के माध्यम से मिल सके। खबरों का कहना है कि मूवी “भूल भुलैया 2” में कियारा आडवाणी अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई दे चुकी है। जबकि “जुग जुग जियो” में उन्हें एक्टर वरुण धवन, अनिल कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ देखा गया था। दोनों फिल्मों ने दर्शकों का खूब दिल जीता।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers