Khel Khel Mein Trailer: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की पहचना भी उन्हें इन्हीं बड़ी फिल्मों से मिली है। हालांकि, पिछले 3 साल अक्षय कुमार के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन, अब वो इस साल अपनी तीसरी रिलीज के लिए तैयार हैं। अक्षय की नई फिल्म ‘खेल खेल में’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान नजर आएंगी।
ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि ‘खेल खेल में’ तीन कपल्स की कहानी है, जिसमें कुमार-वाणी कपूर, एमी विर्क-तापसी पन्नू और आदित्य सील-प्रज्ञा जायसवाल आपस में दोस्त या रिलेटिव हैं। इनके लुक्स देखकर लग रहा है कि ये शायद किसी पार्टी के बाद साथ रुके हैं और बोर हो रहे हैं। इनके साथ फरदीन खान भी हैं, जो कहानी में सिंगल पुरुष का रोल निभाते नजर आ रहे हैं। ये सभी बोरिंग माहोल को दूर करने के लिए एख गेम खेलते हैं, जिसमें रातभर के लिए सभी के मोबाइल फोन ‘पब्लिक प्रॉपर्टी’ हैं। इसका मतलब किसी के भी फोन पर जो मैसेज कॉल आएगा, वो सबको पता चलेगा।
वानी कहती हैं कि ये तो हम सब जानते हैं कि आज की डेट में किसी के वकील, डॉक्टर और सी.ए. से भी ज्यादा राज, उसके मोबाइल में होते हैं। इस गेम में किसी का मोबाइल एक कॉल गर्ल एजेंट से उनका कनेक्शन जोड़ रहा है, तो किसी का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर नजर आ रहा है। इस ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट भी छुपाया जा रहा है। वहीं, इस कहानी में एक चीज जो लोगों को खटक रही है वो ये है कि फरदीन को सिंगल दिखाया गया है। बता दें कि ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, इस दिन श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में कौनसी फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाती ये देखने लायक होगा।
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
9 hours ago