KGF Chapter 3: इस तारीख को रिलीज होगी 'केजीएफ चैप्टर 3', रिप्लेस हो सकते हैं रॉकी भाई! |

KGF Chapter 3: इस तारीख को रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर 3’, रिप्लेस हो सकते हैं रॉकी भाई!

KGF Chapter 3: यश के अलावा किसी और को रॉकी का किरदार निभाने की कल्पना करना मुश्किल दिखाई देता लेकिन होम्बले फिल्म्स के विजय किरगंदूर ने इसे लेकर एक चौंकाने वाली बात कह दी है।

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2023 / 04:22 PM IST
,
Published Date: January 8, 2023 4:09 pm IST

KGF chapter 3 release date trailer, KGF chapter 3 release date 2025

KGF Chapter 3: साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 थी। इस पैन इंडिया कन्नड़ फिल्म ने देश के साथ-साथ विदेश में जबरदस्त कमाई की थी। रॉकी भाई पर जान लुटाने वाले फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे। आज यश के बर्थडे के मौके पर केजीएफ 3 को लेकर ऐसा बड़ा अपडेट सामने आया है।

kgf chapter 3 release date in india

हालाकि इस खबर को सुनकर कुछ लोग खुश हो जाएंगे। तो यश के फैंस को निराशा हो सकती है। होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने हाल ही में बताया कि केजीएफ चैप्टर 3 पर काम शुरू हैं। केजीएफ चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही थी। 4 साल बाद, केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनिया भर में 1200 करोड़ के पार जाने के साथ फ्रेंचाइजी को एक ब्रांड बना दिया।

यश के अलावा किसी और को रॉकी का किरदार निभाने की कल्पना करना मुश्किल दिखाई देता लेकिन होम्बले फिल्म्स के विजय किरगंदूर ने इसे लेकर एक चौंकाने वाली बात कह दी है।

KGF chapter 3 release date trailer, KGF chapter 3 release date 2025

पांच पार्ट में बनेगी केजीएफ

Metrosaga की रिपोर्ट के अनुसार, विजय किरगंदूर ने खुलासा किया कि केजीएफ चैप्टर 3 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। फिलहाल डायरेक्टर प्रशांत नील व्यस्त हैं इसलिए देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि तीसरे पार्ट के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं ये भी बताया कि केजीएफ को 5 पार्ट्स में बनाने की तैयारी है।

kgf chapter 3 release date on amazon prime, KGF Chapter 3 CAST

रिप्लेस हो सकते हैं यश?

फैंस को जबसे ये खबर मिली है वो खुशी से झूम उठे पर इसके बाद जो बात बताई गई वो हैरान करने वाली थी। उन्होंने कहा कि पांचवे पार्ट के बाद रॉकी भाई के रूप में आप किसी और को भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा- ‘केजीएफ फ्रेंचाइजी में संभव है कि 5वें पार्ट के बाद कोई और हीरो रॉकी भाई का रोल प्ले करे, ठीक जेम्स बॉन्ड सीरीज की तरह ही हीरो बदलते रहते हैं।’

read more: हनीमून पर ही मोटी दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया बेहोश, किया ऐसा काम, परिजन बोले- जाने दो जो हुआ सो हुआ

read more: असिस्टेंट टीचर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 13 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन… जानें डि​टेल्स

read more: वायरल हो रहा नुसरत जहां का बेडरूम Video, ‘कोजी’ बर्थडे देख उड़े फैंस के होश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers