Katrina Kaif-Vicky Kaushal Roka Ceremony Held in Kabir Khan's House?

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का हुआ रोका? ‘एक था टाइगर’ के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई रोका सेरेमनी

'एक था टाइगर' के डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई रोका सेरेमनी! Katrina Kaif-Vicky Kaushal Roka Ceremony Held in Kabir Khan's House?

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:46 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:46 pm IST

मुंबई: Katrina Kaif-Vicky Kaushal Roka Ceremony बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ Katrina kaif और विक्की कौशल Vicky Kaushal की शादी के लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। दोनों के ​रिलेशनशीप को अकसर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि दोनों का रोका हो गया है। इंडिया टुडे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों का रोका फिल्म एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर खाने के घर पर हुई।

Read More: T20 WC: NZ vs AFG मैच से ठीक पहले अबुधाबी मैदान के भारतीय पिच क्यूरेटर का निधन, शोक में डूबी भारतीय टीम 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Roka Ceremony कटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘न्यूयॉर्क’ में काम किया हुआ है। कटरीना, कबीर को अपना राखी भाई भी मानती हैं। ये सेरेमनी बहुत इंटिमेंट थी और बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ विक्की और कटरीना का परिवार ही शामिल हुआ था। कटरीना की मां Suzanne Turquoette और छोटी बहन इसाबेल और विक्की के माता-पिता श्याम कौशल और वीणा कौशल संग उनके छोटे भाई सनी कौशल रोका सेरेमनी का हिस्सा बने थे।

Read More: कवर्धा शहर में हटाया गया धारा 144, आरोपी सलमान खान और रेहान खान को किया गया जिला बदर

विक्की और कटरीना से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘यह एक सुन्दर रोका सेरेमनी थी। कटरीना ने खूबसूरत लहंगा पहना था. लाइट और डेकोरेशन कमाल था। दिवाली के दिन का मुहूर्त बहुत शुभ था इसलिए दोनों के परिवारों ने ये सेरेमनी करने का फैसला किया। कबीर और उनकी पत्नी मिनी माथुर, कटरीना के परिवार जैसे हैं, उन्होंने बहुत अच्छे से रोका सेरेमनी को होस्ट किया था।’

Read More: भारी बारिश के बाद मंडराया बाढ़ का खतरा, दो बड़े बांधों से छोड़ा जाएगा पानी, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

खबर है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी करने वाले है। दोनों अपने हनीमून को स्किप करेंगे, क्योंकि दोनों के पास बहुत काम है। शादी के बाद कटरीना अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ पर काम करेंगी। विक्की कौशल भी अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ के काम में जुट जाएंगे। बताया यह भी जा रहा है कि कटरीना और विक्की ने अपनी शादी में अभी तक किसी भी दोस्त को नहीं बुलाया है।

Read More: वहसी बेटे ने किया रिश्तों को तार-तार, चाकू की नोक पर लूट लिया अपनी ही मां की आबरू

 
Flowers