Kareena Kapoor walking around with a bucket-magga, pictures are going viral on social media

बाल्टी-मग्गा लेकर घूम रहीं करीना कपूर, क्या खरीददारी करने हैं निकलीं? तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही वायरल

Kareena Kapoor walking around with a bucket-magga, pictures are going viral on social media

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 05:05 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 5:05 pm IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में करीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

पढ़ें- पान-गुटखे के निशान मिटाने में खर्च हो रहे 1200 करोड़, अब इससे उबरने रेलवे ने तैयार किया ये प्लान

जिसमें वो कॉफी मग के बाल्टी मग्गा लिए नजर आ रही हैं। लेकिन करीना की तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए तो आपको फोटो की सच्चाई पता चलेगी।

पढ़ें- पोर्न दिखाकर पिता ने पहले पूरी की हवस..फिर कभी दोस्त तो कभी रिश्तेदार लूटते रहे आबरू.. दर्दनाक है नाबालिग की आपबीती 

इस तस्वीर में करीना ने हाथ में कॉफी मग ले रखा है, लेकिन उनके पीछे खड़े शख्स ने हाथ बाल्टी और मग्गा पकड़ा हुआ है। तस्वीर को इस तरह खींचा गया है कि ऐसा लग रहा है एक्ट्रेस ने ही हाथ में कॉफी और मग्गा ले रखा है।

पढ़ें- धाविका हिमा दास कोरोना पॉजिटिव, ट्रेनिंग के लिए पहुंची तो हुआ खुलासा 

एक्ट्रेस की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। करीना कपूर इस दौरान जींस शर्ट पहने कैजुअल लुक में ही दिखाई दीं। वहीं आंखों पर काला चश्मा और हाथ में कॉफी मग उनके स्वैग को कई गुना बढ़ा रहा था।

पढ़ें- एयरपोर्ट में बुजुर्ग महिला निकली कोरोना संक्रमित, मच गई अफरातफरी, दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)