Kareena Kapoor Book Controversy: जबलपुर। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ को लेकर विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लॉन्च किया था। अब इस किताब के नाम को लेकर वो कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। क्रिस्टोफर एंथनी द्वारा किताब के टाइटल में ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई गई और एक्ट्रेस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसके बाद करीना कपूर खान को हाई कोर्ट से नोटिस भेजा था। वहीं, एक्ट्रेस ने HC के नोटिस का जवाब दिया है।
करीना ने दिया HC के नोटिस का जवाब
करीना कपूर खान ने किताब की बिक्री पर रोक की मांग वाली याचिका पर आपत्ति जताई है। साथ ही किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने की मंशा ना होने की दलील भी दी है। वहीं, इस मामले पर HC ने अगले हफ्ते अगली सुनवाई तय की गई है।
अपने प्रेगनेंसी अनुभवों पर लिखी थी किताब
बता दें कि किताब के शीर्षक से धार्मिक भावनाएं आहत होने पर क्रिस्टोफर एंथनी ने दायर याचिका की है। बता दें कि करीना कपूर ने अपने प्रेगनेंसी अनुभवों पर किताब लिखी थी। वहीं, बुक टाइटल का टाइटल ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ दिया था। एक्ट्रेस पर किताब के टाइटल को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि एक्ट्रेस ने किताब के नाम में ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।