Nidhi Seth Statement: ‘करण वीर मेहरा से शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल’, तलाक के बाद Ex-वाइफ निधि सेठ ने कही ये बात…

Karan Veer Mehra Ex wife Nidhi Seth: 'करण वीर मेहरा से शादी करना मेरी सबसे बड़ी भूल', तलाक के बाद Ex-वाइफ निधि सेठ ने कही ये बात...

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 09:24 PM IST

 Karan Veer Mehra Ex wife Nidhi Seth: मुंबई। टीवी एक्टर करण वीर मेहरा इन दिनों अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सिर्फ यही नहीं एक्टर की एक्स पत्नी निधि सेठ ने एक इंटरव्यू में बयान दिया जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। निधि ने कहा की एक्टर से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा और गलत फैसला रहा।

Read more: CISF Jawan Dies: CISF के जवान ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारी, मौके पर मौत… 

बता दें कि करण वीर मेहरा और निधि सेठ की शादी दो साल बाद ही टूट गई थी। दोनों अलग हो चुके हैं। इतना ही नहीं निधि की जिंदगी में नए प्यार ने भी दस्तक दे दी है। इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद अपने इंस्टा पर की थी। निधि ने इसी के साथ करण के साथ की शादी और अपने रिश्ते को एक गलती भी बताया था। इस पर अब करण ने रिएक्ट किया है। टेली टॉल्क इंडिया से बातचीत में करण ने निधि के नए रिश्ते पर खुशी भी जताई।

जहां सभी को लगा कि अपनी पहली शादी को एक्स-वाइफ द्वारा गलती बताने पर एक्टर को गुस्सा आएगा। वहीं करण ने इसके उलट रिएक्शन दिया। करण ने कहा- भले ही एक्स ही सही पर चलो किसी पत्नी ने अपनी गलती तो मानी। अगर वो अपने नए रिश्ते में खुश हैं तो वो भी खुश हैं।

Read more: Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर करें इन 6 चीजों का दान, पितृगण होंगे प्रसन्न! 

 Karan Veer Mehra Ex wife Nidhi Seth: करण और निधि की शादी 2021 में हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों अलग रहने लगे थे। निधि मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद भागवत महापुराण जैसे शोज का हिस्सा रही हैं। वहीं करण बातें कुछ अनकही सी, वो तो है अलबेला, जिद्दी दिल माने ना जैसे शोज का पार्ट रहे हैं। एक्टर जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp