Kannada actor Lohitashva passes away: नई दिल्ली। भाषाई सिनेमा को एक बार फिर गहरा झटका लगा है, दिग्गज कन्नड़ अभिनेता लोहिताश्व का 80 की उम्र में निधन हो गया है, लंबी बीमारी के बाद बंगलुरू के एक निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। बीते दिन दोपहर में करीब 2 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद ली, उनके बेटे और अभिनेता यश लोहिताश्व ने बताया कि हाल ही में उनको दिल का दौरा पड़ा था और दिमाग संबंधी बीमारियों से भी वे पीड़ित थे।
लोहितश्व के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एक ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, ‘उनकी आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए फैंस के दिलों में उनकी खास जगह है, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे’।
Kannada actor Lohitashva passes away: लोहिताश्व के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अभिनेता के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह तक बंगलुरू स्थित उनके आवास कुमारस्वामी लेआउट में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, इसके बाद तुमकुरु जिले में उनके पैतृक आवास थोंडागेरे में लोहिताश्व का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा’।
read more: इस मामले में रोहित शर्मा के सामने कहीं नहीं टिकते बाबर आजम, जमीन आसमान का है अंतर…देखें
बता दें कि लोहितश्व अभिनेता के साथ-साथ एक नाटककार और रिटायर्ड अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे, उनकी मशहूर फिल्में ‘एके 47’, ‘दादा’, ‘देवा’, ‘नी बरेदा कादंबरी’, ‘सांगलियाना’ आदि हैं। वहीं टीवी सीरियल की बात करें तो उन्होंने ‘एंटीम राजा’, ‘गृहभंगा’, ‘मालगुडी डेज’, ‘नाट्यरानी शांताला’ आदि में भी काम किया है।
Desi bhabhi in saree and bra HD video: सुहागरात के…
13 hours ago