Kangana Ranaut supported Mahesh Babu, told Telugu industry number-1

कंगना रनौत ने किया महेश बाबू का समर्थन, तेलगु इंडस्ट्री को बताया नंबर-1

मुंबई। बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू चर्चा में बने हुए हैं। बॉलीवुड को लेकर बयान देने के बाद लोगों ने

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:23 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:23 pm IST

मुंबई। बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू चर्चा में बने हुए हैं। बॉलीवुड को लेकर बयान देने के बाद लोगों ने उनको जमकर ट्रोल किया था। इसके बाद उन्होंने इस मामले में सफाई दी थी। अब इस मामले बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ने अपनी राय दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं हॉस्पिटल की 11 नर्स, आखिर कैसे हुआ ये कारनामा 

कंगना ने किया महेश बाबू के बयान का समर्थन

एक तरफ जहां लोग महेश बाबू को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कगना रनौत ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। कंगना से महेश बाबू के मुद्दे पर उनकी फिल्म धाकड़ के सेकंड ट्रेलर इवेंट में सवाल किया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि- महेश बाबू सही थे कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। मैं उनके बयान से सहमत हूं। मैं जानती हूं कि कई फिल्ममेकर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है।

यह भी पढ़े : Mirzapur-3 : ‘गुड्डू भैया’ ने शेयर किया सीरीज का पहला लुक, लिखा- ‘हाथ लगाओ, कमाओ कंटाप… गुड्डू आ रहे हैं….’

अभिनेत्री ने की साऊथ इंडस्ट्री की तारीफ

कंगना ने आगे कहा कि, महेश बाबू ने फैक्ट्स बताए थे। उनकी जनरेशन ने अपने बलबूते पर तेलुगू इंडस्ट्री को भारत की नंबर-1 इंडस्ट्री बनाया है। अब यकीनन बॉलीवुड तो उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता क्यों इस बात का इतना बड़ा विवाद बना दिया गया है। मैं नहीं जानती कि महेश बाबू ने ये बयान क्या सोच के दिया, लेकिन मैं और कई लोग अक्सर मजाक करते हैं कि हॉलीवुड हमें अफॉर्ड नहीं कर सकता।

यह भी पढ़े : बाइकर्स हेलमेट में फिट करें ये डिवाइस, भीषण गर्मी में मिलेगा ‘AC’ का मजा

”महेश बाबू ने अपनी इंडस्ट्री की तरफ ढेर सारी इज्जत दिखाई है और हम इस बात को नकार नहीं सकते कि तेलुगू फिल्में पिछले 10-15 सालों में काफी ऊंची उठी है। उन्हें सब कुछ थाली में परोसकर नहीं मिला। हमारे पास उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है।” कंगना ने खुद को साउथ इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा चीयरलीडर बताया।