Viewers Reactions to ‘Emergency’ : फिल्म ‘इमरजेंसी’ में छाईं कंगना रनौत..! रिलीज होते ही ट्रेलर ने मचाई धूम, दर्शकों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

Viewers' Reactions to 'Emergency' : कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का हर किरदार सोशल मीडिया पर छा गया है।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 06:38 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 06:44 PM IST

मुंबई। Viewers’ Reactions to ‘Emergency’ : बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसका ट्रेलर भी आ गया है। इस मूवी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और मिलिंद सोमन के साथ कंगना रनौत भी जैसे स्टार्स हैं। मूवी में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इमरजेंसी के ट्रेलर में ‘लोकतांत्रिक भारत के सबसे काले समय’ की झलक दिखाई गई। इसके अलावा कैसे पीएम बनने के बाद इंदिरा गांधी के साथ राजनीति होती है और कैसे वो इसे हैंडल करती हैं इसकी झलक है। ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं।

read more : Father Raped his Daughter : पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, सोते समय उठाया मौके का फायदा, ऐसे हुआ खुलासा 

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का हर किरदार सोशल मीडिया पर छा गया है। वहीं ट्रेल र भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। पहले यूजर ने लिखा, ‘#EmergencyTrailer में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार बखूबी निभाया है। हर फ्रेम में उनकी लगन झलकती है। यह फिल्म कुछ खास होने वाली है।’