Kangana Ranaut | Karan Johar

Kangana Ranaut : करण जौहर की फिल्म में काम करने को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, पलटवार करते हुए कही ये बात..

Kangana Ranaut : करण जौहर की फिल्म में काम करने को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, पलटवार करते हुए कही ये बात..

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 10:03 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:03 am IST

Kangana Ranaut : इंडस्ट्री में कंगना रनौत अपने काम के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना काफी समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म फाइनली कट के बाद 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसको लेकर पिछले साल से ही विवाद छिड़ा हुआ है। इस फिल्म को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं और जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। करण जौहर और उनकी जुबानी जंग तो लोग काफी समय से देख ही रहे हैं, इसी दौरान कंगना ने बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म ऑफर की हैं। और कहा मैं उन्हें फिल्म में चुगलखोर का नहीं बल्कि अच्छा रोल दूंगी।

 

Read More : Angry Deepika Padukone : लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कह दी ऐसी बात.. गुस्से से लाल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें पूरा मामला

 

कंगना पहुंची शो इंडियन आइडल 15..

कंगना रनोट हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए पहुंचीं, इसी बीच एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो करण जौहर के साथ किसी फिल्म में काम करेंगी। करण जौहर के लिए उन्होंने फिर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह चर्चा में आ गई हैं, उन्होंने कहा कि करण को उनके साथ काम करना चाहिए,मैं उन्हें फिल्म में चुगलखोर का नहीं बल्कि अच्छा रोल दूंगी।

चुगलखोर का नहीं बल्कि अच्छा रोल दूंगी

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक कंटेस्टेंट कंगना से पूछती है कि क्या वह करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित फिल्म में अभिनय करना चाहेंगी। इसपर एक्ट्रेस हंसते हुए जवाब देती है, आई एम सॉरी टु से, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए। मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल भी दूंगी, जो सास और बहू के चुगली पर आधारित नहीं होगी।वो प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा।’ ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

आपको बता दें ये पहली बार नहीं हैं जब कंगना ने करण पर तंज कसा हो ससे पहले साल 2017 में कंगना, करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 5 में गई थीं। एक्ट्रेस के साथ उस समय को-स्टार सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी मौजूद थे। इस शो में कंगना ने करण जौहर को काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि करण नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं।

मंडी से सांसद है कंगना रनोट

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था।

‘इमरजेंसी’ फिल्म किस पर आधारित..?

फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। काफी लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

कंगना रनौत ने करण जौहर के साथ काम करने का क्यों प्रस्ताव दिया?

कंगना रनौत ने हाल ही में 'इंडियन आइडल 15' में कहा कि करण जौहर को उनके साथ फिल्म करनी चाहिए और उन्हें फिल्म में अच्छा रोल मिलेगा, जो सास-बहू के ड्रामे पर आधारित नहीं होगा।

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' किस बारे में है?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 1975-77 की अवधि के दौरान इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

क्या कंगना रनौत ने राजनीति में भी कदम रखा है?

हां, कंगना रनौत ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनी थीं।

कंगना रनौत ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में क्या कहा था?

कंगना रनौत ने 2017 में 'कॉफी विद करण' शो में करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था और कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं।
 
Flowers