kangana-ranaut-apologizes-to-azma-fallah-in-lock-upp

कंगना ने इस ‘गंदी हरकत’ के लिए मांगी माफी, कहा-आजमा के साथ ‘वो सब’ नहीं होना चाहिए था

Kangana Ranaut apologizes to Azma Fallah : 'लॉक अप' में आए दिन लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। इस शो के लिए ये कोई नई बात नहीं है।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:59 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:59 am IST

‘लॉक अप’ में आए दिन लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। इस शो के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बीते दिनों आजमा फल्लाह और जीशान के बीच हुई लड़ाई ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। जीशान अपना आपा खो बैठे और आजमा पर हाथ उठा दिया था। जीशान को इस हरकत के बाद शो से बाहर कर दिया गया। अब क्वीन कंगना रणौत ने भी इस पर अपने कमेंट दिए हैं।
कंगना ने कहा कि आजमा आपके साथ जो हुआ वह बहुत गलत हुआ और उसके लिए मैं आप सबकी तरफ से माफी मांगती हूं। इसके साथ ही कंगना ने प्रिंस और मुनव्वर को भी उस समय मजाक करने के लिए फटकार लगाई।

 
Flowers