मुंबई । Kangana said Aditya Pancholi sexually abused me many times बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस की गिनती हिंदी फिल्मों की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री के रुप में होती है। करियर की शुरुआत में कंगना का आदित्य पंचोली के साथ अफेयर था। अभिनेत्री ने आदित्य पंचोली पर गंभीर आरोप लगाया था। साथ ही अपने शिकायत में कहा था कि उसने मेरा कई बार यौन शोषण किया है। कंगना ने कहा कि मैं सिर्फ 17 साल की थी, जब फिल्मों के लिए संघर्ष कर रही था। उन्होंने कहा कि बार-बार मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। कंगना ने अपना बनकर उनका फायदा उठाने वाले अपने से दोगुने उम्र के इंडस्ट्री के एक शख्स के बारे में भी बताया।
Kangana said Aditya Pancholi sexually abused me many times बता दे, कंगना ने साल 2017 में आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि एक्टर ने उनके साथ मार पीट और शारीरिक शोषण किया है। इस दौरान कंगना नाबालिक थी और आदित्य के साथ रिलेशनशिप में थी जबकि शादी शुदा थे। बताया जाता है कि कंगना आदित्य के साथ लिव-इन- रिलेशनशिप में रहती थी। उस समय ना सिर्फ आदित्य पंचोली शादीशुदा थे बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे। इसके बावजूद कंगना के साथ उन्होंने अपना रिश्ता जोड़ा था। हालांकि बाद में दोनों स्टार अलग हो गए।
I left home when I was very young then I met someone who subjected me to extreme mental, physical and emotional pain … something in me snapped and I became invincible… #askkangana https://t.co/qKT7PdNE6P
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023