कंगना ने खोले लाइफ के ​सीक्रेट, बोली किसी के साथ बेड शेयर नही कर पाती, पार्टनर की खूबी भी बताई | Kangana opened the secret of life, bid could not share the bed with anyone, also told the partner's quality

कंगना ने खोले लाइफ के ​सीक्रेट, बोली किसी के साथ बेड शेयर नही कर पाती, पार्टनर की खूबी भी बताई

कंगना ने खोले लाइफ के ​सीक्रेट, बोली किसी के साथ बेड शेयर नही कर पाती, पार्टनर की खूबी भी बताई

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:48 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:48 pm IST

नईदिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रानौत इन दिनों क्वारनटीन में समय गुजार रही हैं, साथ ही वीडियो शेयर कर अपने फैंस तक अपने दिल की बातें भी पहुंचा रही हैं। पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चुप रहने वाली कंगना रनौत एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात करते हुए दिखाई दीं।

ये भी पढ़ें:सलमान खान के भतीजे का फेफड़ों के संक्रमण से निधन, फिटनेस-बॉडी बिल्डिंग में थे…

एक इंटरव्यू में कंगना ने पर्सनल लाइफ के सीक्रेट खोलते हुए कहा कि वे किसी के साथ बेड शेयर नहीं कर सकती हैं, इसलिए वे कैजुअल डेट से चुपके से बाहर निकल जाती हैं। कंगना ने कहा- मैं हमेशा से अपनी आजादी को लेकर एडिक्टेड रही हूं, जैसे जब भी मैं कैजुअल डेट पर होती हूं, मैं उस इंसान के साथ उसी बेड पर नहीं सो सकती। मैं आधी रात में उठ जाती हूं और अपने रूम में चली जाती हूं, मुझे सॉरी जैसा फील होता है लेकिन मुझे नहीं पता मुझे क्या हो जाता है।

ये भी पढ़ें: झूठी निकली काजोल-न्यासा के कोरोना संक्रमित की खबर, अजय देवगन ने कहा…

वहीं अपने पार्टनर की खूबी बताते हुए कंगना ने कहा- मुझे ऐसा कोई नहीं चाहिए जो मेरी एनर्जी डाउन करे, मैं कंप्लीट इंसान हूं। अगर मेरे पार्टनर में कोई कमी है तो मैं उसकी भरपाई नहीं कर सकती, इसलिए मुझे दूसरे कंप्लीट इंसान की जरूरत है। इससे पहले कंगना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे ड्रग एडिक्ट रह चुकी हैं, उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था, वे 15 साल की उम्र में घर छोड़कर चली गई थीं।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन अभिनीत एक और सुपरहिट फिल्म के रीमेक की तैयारी, कोरोना …

कंगना ने कहा, मैं 15-16 साल की थी जब मैं घर से भाग गई थी, मुझे लगता था कि मैं हाथ उठाउंगी और तारे तोड़ लाउंगी, जैसे ही मैं घर से भागी 1.5-2 साल में मैं फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी, मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे और मैं ऐसे लोगों के हाथ लग गई थी, जहां से मुझे सिर्फ मौत ही निकाल सकती थी, ये सब तब हुआ मेरे साथ जब मैं नाबालिग थी।

ये भी पढ़ें: मदद के लिए आगे आए कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, ट्वीट कर कहा…

बता दें, कंगना इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ हैं, कोरोना लॉकडाउन के बीच कंगना रनौत फैमिली संग समय बिता रही हैं, इस साल कंगना ने अपना जन्मदिन भी परिवार के साथ मनाया था।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers