मुंबई। ‘Kalki 2898 AD’ Box Office Collection in World : फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और 11 दिन में दुनियाभर में इसने 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं।
‘Kalki 2898 AD’ Box Office Collection in World : इसके निर्माताओं ने फिल्म की कमाई के बारे में ‘एक्स’ पर अद्यतन जानकारी के साथ प्रभास के किरदार का एक पोस्टर साझा किया। इसमें कहा गया है, ‘‘एपिक महाब्लॉकबस्टर ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।’’ पोस्ट के साथ लिखा हुआ है, ‘‘बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर…सिनेमाघरों में एपिक ब्लॉकबस्टर कल्कि।’’ फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। बच्चन (81) ने फिल्म में अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है।
अभिनेता ने पूर्व में अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा था कि यह फिल्म ‘कल्पनाओं और वास्तविकता का मिश्रण’ है। ‘कल्कि 2898एडी’ 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी भारत की अब तक की कथित तौर पर सबसे महंगी फिल्म है। यह 27 जून को दुनियाभार में पांच भाषाओं-हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई।
Indian Model Sexy Video : मॉडल भाभी ने फैंस पर…
10 hours agoDesi Marathi Bhabhi Sexy Video : बिना ब्रा के कैमरे…
11 hours agoDesi girl hot sexy video: देसी गर्ल ने बेड में…
11 hours ago